
जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में कुछ बल्लेबाजों ने अलग ही स्तर पर जाकर बल्लेबाजी की है. इसमें सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज क्लासेन, मार्करम आदि जैसे बल्लेबाजों के नाम लिए जा सकते हैं, लेकिन अब पूरे भरोसे के साथ कहा जा सकता है सभी को 22 साल के ऑस्ट्रेलियाई युवा जैक फ्रैजर मैक्गुर्क (Jake Fraser-McGurk) ने सभी को पीछे छोड़ दिया है. पिछले कुछ दिनों में इस बल्लेबाज ने इस स्तर की बल्लेबाजी की है कि मानो सारा आकर्षण इन्हीं के इर्द-गिर्द सिमट गया है. और अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने मैक्गुर्क को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी है, जिसका फैंस ने जोरदार समर्थन किया है. पूर्व कप्तान ने कहा, "क्या आईपीएल में पहले कभी कोई ऐसा खिलाड़ी हुआ है, जिसने करियर के शुरुआती 5 मैचों में जैक फ्रैजसर मैक्गुर्क से बड़ा असर छोड़ा हो? पचास से ज्यादा के तीन स्कोर, दो सौ से ऊपर का स्ट्राइक-रेट, यह बच्चा सुपरस्टार है".
विकेटकीपरों को लेकर युवराज का फैसला
जानें क्यों हो सकते हैं सिराज टीम से बाहर
रोहित के लिए क्यों चिंतित हैं फैंस
Has there been a player that's had a bigger impact in their first 5 games of IPL than Jake Fraser-McGurk? 3 scores above 50, striking over 200.
— Aaron Finch (@AaronFinch5) April 27, 2024
The kid is a superstar!
इसमें कोई दो राय नहीं कि फिंच ने एकदम सच बात कही है. कोई ऐसा खिलाड़ी आईपीएल के इतिहास में ढूंढे से ढूंढे नजर नहीं आती. अब फैंस उन्हें विश्व कप में खेलते देखना चाहते हैं
Hope he opens the batting for Australia in the upcoming World Cup
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) April 27, 2024
दो राय नहीं इस प्रशंसक ने बहुत ही बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. अगले चंद दिनों इसका जवाब मिलेगा
The most talented young Aussie ball striker I've seen for years. The question is will Australia make the call and drop Warner for him at the World T20:
— Warren Tarling (@wozzajt) April 27, 2024
1-F Fraser McGurk
2-T Head
3-M Marsh
4-C Green
5-G Maxwell (float)
6-T David
7-M Wade (wk)
8-P Cummins
9-A Zampa
10-S Johnson…
इस तरह की मांग करने वाले भारतीय फैंस की संख्या अनगिनत है
Definitely into the T20 world cup squad for Australia and Opening partner of David Warner
— KIRKET IS LIFE 🇮🇳 (@Kirket4Life) April 27, 2024
यह बड़ा प्वाइंट इस फैन ने ध्यान दिलाया है. जिस अंदाज में फ्रैजर ने हार्दिक और बुमराह को खेला, वह अदभुत है
most importantly he played bumrah, pandya and piyush chawla.
— operator hunter (@Anparichit) April 27, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं