विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 01, 2019

World Cup 2019: सचिन तेंदुलकर ने राशिद खान को गेंदबाजी की बाबत दी 'यह महत्वपूर्ण सलाह'

Read Time: 19 mins
World Cup 2019: सचिन तेंदुलकर ने राशिद खान को गेंदबाजी की बाबत दी 'यह महत्वपूर्ण सलाह'
सचिन तेंदुलकर की फाइल फोटो
लंदन:

स्वाभाविक है कि दिग्गज बल्लेबाज  सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) वर्ल्ड कप (World Cup 2019) में भारत को ही चैंपियन बनते देखना चाहते हैं, लेकिन जब  बात क्रिकेट महाकुंभ के खिलाड़ियों की बाती है, तो उनकी पसंद हैं. कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर सचिन तेंदुलकर की नजरें रहेंगी, लेकिन यहां कुछ स्पेशल खिलाड़ी भी हैं, जिन पर तेंदुलकर नजरें गड़ाए हुए हैं. और ये खिलाड़ी  डेविड वॉर्नर, राशिद खान और इंग्लिश सीमर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) हैं. सचिन की नजर में ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप में अपनी गहरी छाप छोड़ सकते हैं. वहीं, सचिन ने अफगान लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को बहुत ही बहुमूल्य सलाह ही है. 

Advertisement

वैसे सचिन ने कुछ यूं ही अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का चुनाव नहीं किया है. आपने देखा ही कि इंग्लिश सीमर जोफ्रा आर्चर ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका पर कैसी प्रचंड मार मारी. यह आर्चर के 27 रन देकर चटकाए गए तीन विकेटों का ही असर था कि अफ्रीकी बुरी तरह से बिलबिला उठे और आखिर तक उबर ही नहीं सके. आर्चर की गति और बाउंसरों ने दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह सहमा दिया.

यह भी पढ़ें:  राशिद खान का खुलासा- कैसे टीम के साथी खिलाड़ी ने चुरा लिया विराट कोहली का दिया 'स्पेशल बैट'

Advertisement

वहीं, अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे अफगानिस्तान के राशिद खान को सचिन ने बहुत ही बहुमूल्य सलाह दी है. चौंकाने वाली बात यह है कि ऐसी सलाह शेन वॉर्न जैसे दिग्गज स्पिनर के बजाय एक  बल्लेबाज की ओर से आयी है. सचिन ने कहा कि मेरा मानना है कि राशिद खान वर्ल्ड कप में बहुत ही प्रभावी होने जा रहे हैं. और अगर मुझे उनसे कुछ कहना होगा, तो मैं कुछ ऐसा कहूंगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:  घूमने निकली विराट कोहली की टीम इंडिया तो लोगों ने यूं किया ट्रोल....

सचिन ने राशिद खान को आक्रामक फील्डिगं सजाकर मैच में टेस्ट मैच के नजरिए से गेंदबाजी करके बल्लेबाज को नियमित अंतराल पर चैलेंज देने की सलाह दी. सचिन ने कहा कि इस फॉर्मेट को टेस्ट मैच की तरह लो. और इसकी वजह यह है कि टी-20 फॉर्मेट में भी आपने इस कारण से  विकेट चटकाए हैं क्योंकि बल्लेबाज आपकी कलाई से फेंकी गेंद नहीं पढ़ पाते. सचिन ने कहा कि ऐसे में राशिद खान को खुद का समर्थन और भरोसा करने की जरूरत है. 

Advertisement

VIDEO:  वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले रवि शास्त्री और विराट कोहली. 

Advertisement

सचिन ने कहा कि आप आक्रामक क्षेत्ररक्षण सजाएं और बल्लेबाज को नियमित अंतराल पर मिड-ऑन और मिड-ऑफ के ऊपर से मारने का चैलेंज दें. साथ ही राशिद डीप-मिडविकेट पर भी फील्डर लगातर बल्लेबाज को चैलेंज कर सकते हैं. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
VIDEO: वर्ल्ड कप का गम हुआ ताजा, टूटे दिल से विराट कोहली ने फिर किया वही काम
World Cup 2019: सचिन तेंदुलकर ने राशिद खान को गेंदबाजी की बाबत दी 'यह महत्वपूर्ण सलाह'
These 3 big characteristics makes Gautam very "Gambhir" contender to be Team India next head coach
Next Article
ये 3 बडे़ गुण गौतम को बनाते टीम इंडिया के हेड कोच पद का "गंभीर" दावेदार, जुड़ेंगे तो बदलेंगे टीम इंडिया के तेवर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;