
मेहमान टीम इंडिया और विंडीज ए के बीच प्रैक्टिस मैच के तीसरे दिन सोमवार को तीसरे दिन पहली पारी में नाकाम रहे अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने भी अर्द्धशतक जड़कर पहले टेस्ट से पहले कॉन्फिडेंस हासिल कर लिया. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़े और इन दोनों की उम्दा बल्लेबाजी से भारत ने तीसरे दिन लंच के समय अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट पर 174 रन बना लिए थे. और भारत की कुल बढ़त 290 रन की हो गई थी. लंच के समय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा 11 और आर अश्विन 7 रन बनाकर पिच पर डटे हुए थे.
That will be Lunch on Day 3. #TeamIndia 174/5. Saha 6*, Ashwin 5* pic.twitter.com/RpgMKXNAqs
— BCCI (@BCCI) August 19, 2019
यह भी पढ़ें: जोफ्रा आर्चर की आलोचना पर युवराज सिंह ने शोएब अख्तर की यूं ली चुटकी...
इससे पहले भारत ने सोमवार को अपने रविवार के स्कोर 1 विकेट पर 84 रन से आगे खेलना शुरू किया. दूसरे दिन की समाप्ति पर विहारी 48 और रहाणे 20 पर नाबाद थे. और तीसरे दिन दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल के साथ पारी शुरू करने उतरे अजिंक्य रहाणे ने हनुमा के साथ मिलकर जमकर बल्लेबाजी की. और ये दोनों स्कोर को 1 विकेट के नुकसान पर 118 रन तक ले गए, जब इस स्कोर पर हनुमा 64 रन बनाकर एकिम फ्रेजर का शिकार बने.
Day 3. Let's go #TeamIndia pic.twitter.com/aCmZDMXA4O
— BCCI (@BCCI) August 19, 2019
यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने रैकिंग में नंबर 2 पायदान कब्जाने के साथ ही दिया विराट कोहली को 'बड़ा चैलेंज'
रहाणे को भी फ्रैजर ने ही आउट किया, जिन्होंने 54 रन बनाकर पहले टेस्ट के लिए दावा पेश किया. हालांकि, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा मौका भुनाने में नाकाम रहे. पंत ने 19 रन बनाए, तो रवींद्र जडेजा केवल 9 रन का ही योगदान दे सके. कुल मिलाकर पहले टेस्ट से पहले ज्यादार बल्लेबाज रन बटोरने में कामयाब रहे. बस थोड़ी चिंता मयंक अग्रवाल को लेकर रही, जिन्होंने पहली पारी में 12 और दूसरी में 13 रन का योगदान दिया.
VIDEO: कोच पद के आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार लेने वाली सीवीसी टीम के सदस्य.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं