
ऐसे में अब भारतीय कप्तान की चिंता बढ़ती हुई नज़र आ रही थी तभी उन्होंने अपनी टीम के अनुभवी गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार के हाथ में बॉल दी और उन्होंने पहले पूरन तो उसके कुछ देर बाद काइल मेयर्स (73) की पारी का अंत करते हुए अपने कप्तान को ख़ुश कर दिया| हालाँकि ये ख़ुशी रोहित के चेहरे पर ज़्यादा देर तक देखने को नहीं मिली क्योंकि शिमरन हेटमायर (20) ने रोवमन पॉवेल (23) के साथ मिलकर ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी किया और बड़े-बड़े शॉट लगाते रहे| दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए तूफ़ानी अंदाज़ में 34 रनों की साझेदारी हुई जिसके कारण वेस्टइंडीज़ टीम का स्कोर 164 रनों का पहुँच गया|
बेहतरीन बल्लेबाज़ी मेज़बान टीम के द्वारा देखने को मिली यहाँ पर!! काइल मेयर्स के द्वारा खेली गई 73 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर वेस्टइंडीज़ ने भारत के सामने 165 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई मेज़बान टीम ने शुरुआत से ही अपने इरादे साफ़ कर दिए और बड़े-बड़े शॉट लगाने लगे| पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 57 रन जोड़े| हालाँकि पहला बड़ा झटका पूरन एंड कंपनी को ब्रैंडन किंग (20) के रूप में लगा| जिसके बाद मैदान पर कप्तान निकोलस पूरन (22) ने आकर मेयर्स का पूरा साथ दिया और समय-समय पर बाउंड्री भी लगाते रहे और दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े|
19.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ वेस्टइंडीज़ की पारी का हुआ अंत| बोर्ड पर लगाए 164 रन यानी अब भारत को जीत के लिए 165 रनों की दरकार| इस गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
19.5 ओवर (1 रन) आउट!! रन आउट!!! शानदार फील्डिंग लेग साइड पर स्काई के द्वारा देखने को मिली!! शिमरन हेटमायर 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाया| हवा में गई बॉल लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी| बल्लेबाजों ने पहला रन तेज़ी से लेने के बाद दूसरा भी लेने की कोशिश की| इसी बीच फील्डर ने गेंद को उठाकर कीपर की ओर दिया जहाँ से पंत ने गेंद को पकड़कर स्टंप्स पर लगा दिया| रन आउट चेक करने के लिए लेग अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि कीपर ने जब गेंद को स्टंप्स पर लगाया था तो बल्लेबाज़ क्रीज़ के अंदर नहीं आ सके थे| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 162/4 वेस्टइंडीज़|
19.4 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! बल्लेबाज़ सेफ रहे| फील्डिंग टीम का रिव्यु बेकार हो गया| कैच आउट की अपील हुई थी जिसके बाद रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ है| अल्ट्रा एज ने भी इसे साफ़ कर दिया| पटकी हुई गेंद पर शॉट लगाना चाहते थे बल्लेबाज़ लेकिन असफल हुए थे| बॉल सीधा कीपर के दस्तानों में गई थी जिसके बाद कैच की अपील हुई थी|
19.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट दीपक हूडा बोल्ड अर्शदीप सिंह| आखिरकार खतरनाक बल्लेबाज़ की विकेट मिल ही गई| 23 रन बनाकर पॉवेल लौटे पवेलियन| एक और बार बड़े शॉट के लिए गए थे सामने की तरफ लेकिन खिची हुई लाइन की वजह से मिसटाइम कर बैठे| हवा में लॉन्ग ऑन की तरफ खिल गई गेंद जहाँ से दीपक हूडा ने अपने दायें ओर भागते हुए अक्षर के आगे से कैच को लपक लिया| भारतीय टीम ने ली होगी चैन की सांस| 162/4 विंडीज़|
19.2 ओवर (4 रन) एक और चौका! इस बार कवर के ऊपर से उठाकर मारा गेंद को और गैप मिल गया जहाँ से चार रन टीम के खाते में जुड़ गए| ये है वो विंडीज़ की टीम जिन्हें हम जानते हैं|
19.1 ओवर (4 रन) चौका! रन्स काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ी टीम के लिए आते हुए| बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला|
18.6 ओवर (6 रन) बैक टू बैक छक्का! बिलकुल सामने की तरफ| मोमेंटम बरकरार एक छोर से| इस बार गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मार दिया और छह रन बटोरे| 154/3 वेस्टइंडीज़|
18.5 ओवर (6 रन) छक्का! ठिकाने पर गिरी नहीं तो उसे बल्लेबाज़ ने ठिकाने लगा दिया है| ये गेंद गई सीधा सीमा रेखा के पार पूरे के पूरे छह रनों के लिए| ज़रा सा भी आप अगर इस बल्लेबाज़ के सामने अपनी लाइन और लेंथ से चूके तो फिर ऐसे ही ठोके जायेंगे| मिड विकेट के पार गेंद को बड़ी आसानी से भेज दिया|
18.4 ओवर (1 रन) एक और अच्छी गेंद| ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया|
18.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! अभी तक अच्छा रहा है ओवर| कवर्स की तरफ खेला गेंद को जिसे फील्ड कर लिया गया| एक ही रन मिला|
18.2 ओवर (1 रन) एक और अच्छी गेंद| इसे मिड विकेट की दिशा में खेला, डीप में शानदार फील्डिंग हुई जहाँ से एक ही रन आया|
18.1 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
18.1 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद| ये निश्चित ही एक वाइड होनी चाहिए| जी हाँ| ये वाइड ही है|
17.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
17.5 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! सीधा बोलर के हाथों में गई थी गेंद जिसे चिपका नहीं पाए| एक मौका गंवा बैठे अर्शदीप| जड़ में डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेल दिया था जहाँ बोलर ने कैच को लपकना चाहा लेकिन चूक गए| हेटमायर का कैच छोड़ना महंगा पड़ सकता है यहाँ पर|
17.4 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला| फील्डर ने लॉन्ग ऑफ़ पर उसे कट किया, एक ही रन मिल सका|
17.3 ओवर (1 रन) छोटी गेंद को हेटमायर ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पायेगा|
17.2 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला लेकिन फील्डर के आगे से रन चुरा लिया|
17.1 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया|
16.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
16.5 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर भी मिल जाएगा| शरीर की गेंद पर स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
16.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
16.3 ओवर (1 रन) रन आउट का मौका था यहाँ पर लेकिन फील्डर कार्तिक थ्रो नहीं लगा पाए| पॉइंट से अगर ये थ्रो लग जाता तो बल्लेबाज़ को बिना गेंद खेले वापिस जाना पड़ता| सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
16.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट ऋषभ पंत बोल्ड भुवनेश्वर कुमार| मेयर्स की 73 रनों की पारी का हुआ अंत| एक आसान सा कैच विकेट के पीछे पन्त ने लपका| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद जिसपर एक बार फिर से सामने की तरफ बड़ा शॉट लगाने गए थे बल्लेबाज़| क्रॉस बल्ला चलाया जहाँ टॉप एज लेकर हवा में गई गेंद और पन्त ने कैच को लपक लिया| 128/3 विंडीज़|
16.1 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो, झन्नाटेदार शॉट छह रन के लिए| बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर सीमा रेखा के पार गिरी छह रनों के लिए|
15.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया| 122/2 वेस्टइंडीज़|
15.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| गुड लेंथ गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर उसे रोक देंगे, एक ही रन मिला|
15.4 ओवर (6 रन) छक्का! फुल टॉस!! पॉवेल एक हार्ड हिटर हैं और वो ऐसी गेंदों को नहीं बख्शने वाले| हीव कर दिया उसे मिड विकेट बौन्दर्य्की तरफ| गैप में गई गेंद जहाँ से छह रनों का मौका बन गया|
15.3 ओवर (1 रन) इस बार जड़ में डाली गई गेंद को आगे आकर मिड ऑन की दिशा में खेला| गैप से एक ही रन हासिल हुआ|
15.2 ओवर (4 रन) चौका! खराब गेंद एक सेट बल्लेबाज़ के सामने| पैड्स लाइन पर थी छोटी गेंद जिसे फाइन लेग पर पुल कर दिया| फेल्डर कोई नहीं थे वहां पर जिसकी वजह से चौका मिल गया|
15.1 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद| ऑफ़ साइड पर खेलने गए थे बल्लेबाज़| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स से टकराई बॉल और पॉइंट की तरफ गई जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट निकालकर दिए जबकि हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह को 1-1 सफलता मिली| ऐसे में अब देखना होगा कि भारतीय टीम किस अंदाज़ में इस 165 रनों के लक्ष्य हासिल करते हुए सीरीज़ में 2-1 से बढ़त बना लेगी? या फिर मेज़बान टीम इस 164 रनों के स्कोर को डिफेंड करने में कामयाब होगी| अब से कुछ ही देर में इस सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे|