वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज और भारत के बीच वार्नर पार्क , बेसेटेरे , सेंट किट्स में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से डिफेंड कर दिया| 5 ओवर के बाद 41 बिना किसी नुकसान के वेस्टइंडीज़|

4.5 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|


4.4 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

4.3 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया|

4.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! काईल मेयर्स के बल्ले से आया एक और बड़ा हिट!!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पूरे पॉवर के साथ हिट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा दर्शकों के बीच छह रनों के लिए| किसी एक फैन के इसे एक हाथ से कैच भी कर लिया| वेस्ट इंडीज vs भारत: 3rd T20I: It's a SIX! Kyle Mayers hits Hardik Pandya. WI 39/0 (4.2 Ov). CRR: 9

4.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

हार्दिक पंड्या को गेंदबाजी के लिए लाया गया है...

3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई भुवि के एक महंगे ओवर की समाप्ति| छोटी लेंथ की गेंद को पुल लगाने गए थे बल्लेबाज़ लेकिन उछाल को परख नहीं पाए और शरीर पर खा बैठे गेंद| रन लेना चाहते थे बल्लेबाज़ लेकिन पन्त ने बॉल उठाकर थ्रो कर दिया और सिंगल लेने से रोक दिया|

3.5 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! भारत का रिव्यु हुआ असफ़ल!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने अपर कट शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद उनके शरीर के काफ़ी करीब से गई कीपर की ओर| पंत ने गेंद को पकड़कर कैच आउट की बड़ी अपील की| अम्पायर ने नकार दिया जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यु ले लिया| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखा और अल्ट्रा एज में भी चेक किया लेकिन बल्ले और गेंद का कोई ताल मेल होता हुआ नज़र नहीं आ सका| थर्ड अम्पायर का नॉट आउट आया फ़ैसला|

3.4 ओवर (4 रन) चौका! चीकी शॉट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला गया शॉर्ट| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसे आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| फील्डर से काफी दूर रही गेंद, पकड़ने का कोई मौका नहीं उनके और तेज़ी से सीमा रेखा को पार कर गई| वेस्ट इंडीज vs भारत: 3rd T20I: Kyle Mayers hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! WI 32/0 (3.4 Ov). CRR: 8.73

3.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

3.2 ओवर (4 रन) चौका!!! काईल मेयर्स के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री यहाँ पर!!! ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ में रहकर पंच कर दिया कवर्स की तरफ चार रनों के लिए| वेस्ट इंडीज vs भारत: 3rd T20I: Kyle Mayers hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! WI 28/0 (3.2 Ov). CRR: 8.4

3.1 ओवर (2 रन) शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर गेंद को मिड विकेट बाउंड्री की ओर पुल किया| फील्डर वहां मौजूद थे लेकिन तेज़ी से बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया|

2.6 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर पंच करते हुए दो रन हासिल किया|

2.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

2.4 ओवर (2 रन) लो फुलटॉस डाली गई गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर| बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर गेंद को डीप पॉइंट की ओर गाइड करते हुए तेज़ी से दो रन ले लिया|

2.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| वेस्ट इंडीज vs भारत: 3rd T20I: It's a SIX! Kyle Mayers hits Avesh Khan. WI 17/0 (2.3 Ov). CRR: 6.8

2.2 ओवर (4 रन) चौका!!! काईल मेयर्स के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधा सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| वेस्ट इंडीज vs भारत: 3rd T20I: Kyle Mayers hits Avesh Khan for a 4! WI 11/0 (2.2 Ov). CRR: 4.71

2.1 ओवर (0 रन) इस बार अंदरूनी किनारा लगा लेकिन कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ|

1.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

1.5 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री इस मुकाबले की आती हुई| गुड लेंथ लाइन की गेंद पर किंग ने पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड से बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी| वेस्ट इंडीज vs भारत: 3rd T20I: Brandon King hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! WI 7/0 (1.5 Ov). CRR: 3.82

1.4 ओवर (0 रन) डायरेक्ट हिट लेकिन बल्लेबाज़ सही समय पर क्रीज़ के अंदर आ गए थे| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ मिड ऑफ की ओर शॉट खेलकर रन लेना चाहते थे लेकिन उनके साथी खिलाड़ी ने मना कर दिया| इसी बीच फील्डर हार्दिक पंड्या ने गेंद को उठाकर कीपर की ओर थ्रो किया| बॉल सीधा स्टंप्स को जा लगी लेकिन उस दौरान बल्लेबाज़ क्रीज़ में आ गए थे|

1.3 ओवर (2 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर ने कोशिश भरपूर अंदाज़ में किया कैच को पकड़ने का लेकिन गेंद उनके आगे टप्पा खाकर निकल गई| इसी बीच बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया|

1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

1.1 ओवर (0 रन) शानदार फील्डिंग कवर की ओर दीपक हूडा ने किया!! अपनी टीम के लिए चार रन बचाने में कामयाब हो गए| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| फील्डर ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को फील्ड किया और थ्रो भी कर दिया| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

दूसरे छोर से अब गेंद लेकर कौन आएगा? भुवनेश्वर कुमार को सौंपी गई है गेंद...

0.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला| हूडा की गेंद पर लगातार अंदरूनी किनारा लग रहा जिसकी वजह से बल्लेबाज़ तकलीफ में आते दिख रहे|

0.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, इस बार अंदरूनी किनारा लगा लेकिन कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ|

0.3 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर खेला| रन नहीं मिल सका|

0.2 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ किंग ने अपना खाता खोला!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेलकर एक रन ले लिया|

0.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हुई पहली ही गेंद पर अपील लेकिन अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाना चाहा| बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ के साथ कीपर ने भी अपील किया लेकिन अम्पायर सहमत नहीं दिखे| मिसिंग लेग की वजह से बच गए बल्लेबाज़|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ भारतीय टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि वेस्टइंडीज़ के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स के कन्धों पर होगा| वहीँ भारत के लिए पहला ओवर लेकर दीपक हूडा तैयार...

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह

(playing 11 ) वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन) - ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), शिमरन हेटमायर, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, जेसन होल्डर, डोमिनिक ड्रेक्स, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय

निकोलस पूरन ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए खुश हैं| बाद में पिच थोड़ा स्लो हो जाती है तो उसका हमें फायदा उठाना होगा| आगे कहा कि भारत एक तगड़ी टीम है और वो कड़ी वापसी करना जानती है इसलिए हमें उनके खिलाफ़ समझदारी से खेलना होगा| टीम पर कहा कि आज के मैच में एक बदलाव किया गया है| बल्लेबाज़ी पर बताया कि मैं अपने बल्लेबाजों का समर्थन करता रहूँगा ताकि वो आगे चलकर और भी बेहतर प्रदर्शन करें|

टॉस जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| हमने ऐसा निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि हम हमारी ताक़त पर खेलना चाहते हैं| आगे रोहित ने बोला कि मैदान यहाँ का छोटा है और बाउंड्री काफी लगाती है जिसका फ़ायदा हम चेज़ करने के दौरान उठाना चाहते हैं| जाते-जाते रोहित ने कहा कि हमने आज के मुकाबले में एक बदलाव किया है| जडेजा को आराम दिया गया है जबकि दीपक हूडा टीम में शामिल हो गए हैं|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टॉस – रोहित शर्मा ने कहा हेड्स और हेड्स ही आया, भारत ने जीता है टॉस, पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है...