
भारतीय टीम से बाहर चल रहे मुरली विजय (Murli Vijay) ने शनिवार को कहा कि भारतीय टीम में वापसी के लिए वह किसी भी तरह के दबाव में नहीं हैं और वह जिस भी टीम के साथ खेल रहे हैं, उसके लिए योगदान करना चाहेंगे. विजय (Murli Vijay) ने भारत के लिए अंतिम मैच दिसंबर 2018 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेला था. विजय ने कहा कि उनकी प्राथमिकता भारतीय टीम के लिए खेलने नहीं, बल्कि गर्व के साथ क्रिकेट खेलना है.
"To have signed a player of his class and ability at this stage of the season is a real coup"
— Somerset Cricket (@SomersetCCC) August 25, 2019
DETAILS #WeAreSomerset
यह भी पढ़ें: भारत की बल्लेबाजी पर बोले मयंक अग्रवाल, हम बहुत अच्छी स्थिति में हैं...
पैंतीस साल के इस खिलाड़ी ने 61 टेस्ट में 38.28 के औसत से 3982 रन बनाए हैं, जिसमें उनका शीर्ष स्कोर 167 रन का रहा है, विजय ने जूनियर सुपर किंग्स टूर्नामेंट के लांच के मौके पर पत्रकारों से कहा, ‘निश्चित रूप से, मैं अपने सपनों को कोई सीमाएं नहीं देता. मैं भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए किसी दबाव में नहीं हूं.
यह भी पढ़ें: जो बड़े से बडे़ गेंदबाज मेरे साथ नहीं कर सके, वह प्रकृति ने आज कर दिया, सर विव रिचर्डस ने कहा
मैंने राष्ट्रीय टीम में चार वापसी की हैं. मैं इस समय जिस जगह पर हूं, उसका लुत्फ उठा रहा हूं. उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी तैयारियों के प्रति ईमानदार हूं. यह टीम का खेल है और मैं जानता हूं कि कैसे वापसी करते हैं. मैंने ऐसा पहले भी किया है. मैं जानता हूं कि यह कैसे करते हैं. देखते हुए यह कैसे होता है'
VIDEO: धोनी के संन्यास की खबरों पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए.
मुरली विजय भले ही दबाव महसूस न करते हों, लेकिन एक बात तो साफ है कि अब उनके लिए टीम इंडिया में वापसी करना आसान होने नहीं जा रहा है. नए ओपनर मयंक अग्रवाल पैर जमाते जा रहे हैं, तो पृथ्वी शॉ बारी का इंतजार कर रहे हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं