इस वजह से आशीष नेहरा ने की वर्ल्ड कप इलवेन में खलील अहमद की जगह उमेश यादव को खिलाने की वकालत

इस वजह से आशीष नेहरा ने की वर्ल्ड कप इलवेन में खलील अहमद की जगह उमेश यादव को खिलाने की वकालत

आशीष नेहरा की फाइल फोटो

खास बातें

  • सेलेक्टरों को अभी है चौथे सीमर की तलाश
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 टीम में चुने गए हैं उमेश
  • विदर्भ की रणजी खिताबी जीत में निभाई अहम भूमिका
नई दिल्ली:

एक बात साफ है कि अगर यह सवाल किया जाए कि आशीष नेहरा (#AshishNehra) बेहतर गेंदबाज रहे या बेहतर समीक्षक, तो कोई भी इसका जवाब आसानी से दे देगा. पिछले कुछ समय के दौरान आशीष नेहरा ने खुद को बहुत ही बेहतर और विश्वसनीय क्रिटिक्स के रूप में स्थापित किया है. नेहरा कोई भी राय देते हैं, तो उसमें काफी वजन और तर्क शामिल रहते हैं. हाल ही में उन्होंने टीम इंडिया के सेलेक्शन से पहले ऋषभ पंत की बहुत ही जोरदार तरीके से वकालत की थी. अब नेहरा ने उमेश यादव (#UmeshYadav) के बोलते हुए कहा है कि वह अपनी वर्ल्ड कप इलेवन (#WorldCup2019) में लेफ्ट-आर्म खलील अहमद की जगह उमेश यादव को खिलाना पसंद करेंगे. 

बता दें कि नेहरा कमेंटेटर का चोला उतारकर बतौर गेंदबाजी कोच आईपीएल में रमने वाले हैं. नेहरा को आईपीएल के नए सेशन के लिए गैरी कर्स्टन के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का गेंदबाजी कोच बनाया गया था. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे और दो टी20 मुकाबले  वर्ल्ड कप के लिए टीम को अंतिम रूप देने और खिलाड़ियों के लिए अपनी छाप छोड़ने का आखिरी मौका है.

यह भी पढ़ें: Pulwama Terror Attack: अब मोहम्मद शमी ने शहीदों की विधवाओं के लिए किया इस मदद का ऐलान


हाल ही में भारतीय गेंदबाजों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. और वर्ल्ड कप के लिए गेंदबाजी अटैक एकदम सेटल दिख रहा है, लेकिन चौथे सीमर को लेकर अभी भी सेलेक्टर एकदम अलर्ट मोड में हैं.वर्तमान में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी हैं, तो हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर के रूप में साथ दे रहे हैं.  अब जबकि वर्ल्ड कप के मुकाबले इंग्लैंड में हैं, तो भारत को विकल्पों की दरकार होगी. 

यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव बोले-'हम खुशकिस्‍मत, टीम इंडिया के पास MS Dhoni जैसा खिलाड़ी है'

इसी विकल्प के रूप में नेहरा ने उमेश की वकालत करते हुए कहा कि उमेश यादव के पास वर्ल्ड कप में गेंदबाजी करने का अनुभव है. अगर उमेश टीम में रहते हैं, तो भारत 2015 वर्ल्ड के लिए सटीक आक्रमण हासिल कर लेगा. और इससे बुमराह को भी प्रोत्साहन मिलेगा. आशीष ने कहा कि खलील अभी एकदम नए हैं और उनके पास प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने का अनुभव नहीं है. खलील की गति में कमी आई है, लेकिन ऐसा किसी भी युवा गेंदबाज के साथ होता है. खलील समय के साथ सीखेंगे और बेहतर होंगे. उमेश यादव को टी-20 टीम में जगह दी गई है. 

VIDEO: भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड को वनडे में 3-0 से मात दी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारतीय टी20 टीम में वापसी की वजह उमेश यादव का रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन रहा. उमेश ने विदर्भ की खिताबी रणजी ट्रॉफी जीत में अहम भमिका निभाते हुए पांच मैचों मे 26 विकेट चटकाए.