विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 21, 2019

कुछ ऐसे सुप्रीम कोर्ट ने किया विनोद राय और डायना एडुल्जी के टकराव को खत्म, सीओए को मिला नया सदस्य

Read Time: 19 mins
कुछ ऐसे सुप्रीम कोर्ट ने किया विनोद राय और डायना एडुल्जी के टकराव को खत्म, सीओए को मिला नया सदस्य
कमेटी के सदस्य विनोद और डायना एडुल्जी के बीच बहुत ही ज्यादा मतभेद रहे
नई दिल्ली:

किसी भी संस्था में दो सदस्य हों, तो मतभेद जाहिर सी बात है. कुछ ऐसा ही सुप्रीम कोर्ट (#Supremecourt) द्वारा बीसीसीआई (#BCCI) के काम-काज को संचालित करने के लिए गठित की गई क्रिकेट प्रशासकीय कमेटी (सीओएm, #COA) के साथ भी ऐसा ही हो रहा था. इतिहासकार रामचंद्र गुहा (#RamchandraGuha) के कमेटी से इस्तीफा देने के बाद से अध्यक्ष विनोद राय (#VinodRai) और डायना एडुल्जी (#DianaEdulji) के बीच ज्यादातर मुद्दों पर पर टकराव हो रहा था. और यह टकराव इतना ज्यादा सुर्खियों में रहा कि आए दिन मीडिया में सुर्खियां बना रहा. ऐसे में ये सुर्खियां उच्चतम न्यायालय तक भी पहुंचीं. और अब सर्वोच्च न्यायालय ने सुनिश्चित कर दिया है कि आगे से यह टकराव न हो. सुप्रीम कोर्ट ने अब सीओए में तीसरे नए सदस्य की नियुक्त कर दी है. 

Advertisement

जाहिर है कि अब सीओए क्रिकेट से जुड़ा कोई भी फैसला लेगा, तो टकराव बिल्कुल भी नहीं होगा. और हर फैसला 2-1 के मत से ही होगा. बता दें कि शुरुआत में सीओए के गठन के समय सुप्रीम कोर्ट ने तीन सदस्य कमेटी का गठन किया था, लेकिन कुछ ही दिन बाद कई तार्किक मुद्दों पर रामचंद्र गुहा ने सीओए पर ही आरोप लगाते हुए त्यागपत्र दे दिया था. थोड़ा चौंकाने वाली बात यह तो रही ही कि सुप्रीम कोर्ट ने गुहा के ठोस तर्कों का तो संज्ञान नहीं ही लिया, साथ ही लंबे समय तक यह तीन सदस्यी कमेटी दो सदस्यीय में तब्दील हो गई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Syed Mushtaq Ali Trophy: श्रेयस अय्यर के घरेलू क्रिकेट में 'दो बड़े धमाके', ऋषभ पंत का रिकॉर्ड चूर

Advertisement
Advertisement

इसका असर यह हुआ कि विनोद राय और डायना एडुल्जी के बीच हर मुद्दे पर राय एक-दूसरे के उलट रही. और ज्यादार फैसले विनोद राय ने बतौर अध्यक्ष वीटो पावर होने के कारण लिए. और इस व्यवस्था के बाद से सीओए की लगातार किरकिरी हो रही थी. फिर चाहे बीसीसीआई के सीओ राहुल जौहरी पर "मी टू" के तहत लगे आरोप हों, या फिर डब्ल्यूवी रमन की महिला टीम की कोच की नियुक्ति रही हो. या फिर महिला वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर को एक खिलाड़ी विशेष को ड्रॉप करने से संबंधित खबर चर्चा में रही हो, इन तमाम विवादों ने सीओए की जमकर बदनामी कराई. यही वजह रहीं कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए वीरवार को अब लेफ्टीनेंट जनरल रवि थोडगे की तीसरे सदस्य के रूप में नियुक्त कर दी. 

Advertisement

VIDEO: ऑस्ट्रेलिया दौरे में एडिलेड टेस्ट जीतने के बाद विराट कोहली. 

लेकिन मामला यहीं खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर कहा कै कि वह सीओए की संख्या तीन से
बढ़ाकर पांच कर सकती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
VIDEO: वर्ल्ड कप का गम हुआ ताजा, टूटे दिल से विराट कोहली ने फिर किया वही काम
कुछ ऐसे सुप्रीम कोर्ट ने किया विनोद राय और डायना एडुल्जी के टकराव को खत्म, सीओए को मिला नया सदस्य
These 3 big characteristics makes Gautam very "Gambhir" contender to be Team India next head coach
Next Article
ये 3 बडे़ गुण गौतम को बनाते टीम इंडिया के हेड कोच पद का "गंभीर" दावेदार, जुड़ेंगे तो बदलेंगे टीम इंडिया के तेवर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;