कुछ ऐसे आईसीसी के ट्रोल पर हावी हो गई तेंदुलकर की 'हाजिरजवाबी'

कुछ ऐसे आईसीसी के ट्रोल पर हावी हो गई तेंदुलकर की 'हाजिरजवाबी'

सचिन के इसी तस्वीर पर आईसीसी ने ट्वीट किया था

खास बातें

  • आईसीसी की बाउंसर पर सचिन का छक्का!
  • पैटर्न बॉडी ने किया था मजाकिया ट्वीट
  • सचिन ने दिया बहुत ही शानदार जवाब
नई दिल्ली:

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) क्रिकेट मैदान पर तो ‘मास्टर ब्लास्टर' रहे ही हैं लेकिन ऑनलाइन में भी वह अपनी हाजिरजवाबी से सभी की प्रशंसा का पात्र बन रहे हैं,  आईसीसी ने हाल में इस महान बल्लेबाज को ट्रोल करने का प्रयास किया लेकिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने तुरंत इसके जवाब में ट्वीट किया.  दरअसल तेंदुलकर ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वह नवी मुंबई में तेंदुलकर-मिडिलसेक्स ग्लोबल अकादमी शिविर में पूर्व साथी और बचपन के दोस्त विनोद कांबली के साथ नेट पर अभ्यास कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: आईसीसी ने जारी की सूची, ये दिग्गज करेंगे वर्ल्ड कप में कमेंटरी, लेकिन...
 
इस वीडियो में तेंदुलकर कांबली को अपनी ट्रेडमार्क लेग स्पिन से गेंदबाजी कर रहे हैं और उनका पैर लाइन से बाहर आ गया. अधिकारिक आईसीसी ट्विटर हैंडल ने इस ट्वीट पर मजाकिया लहजे में उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. आईसीसी ने पूर्व अंपायर स्टीव बकनर की फोटो लगाने के साथ लिखा, ‘सचिन तेंदुलकर, अपना आगे वाला पैर देखो'

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर को वर्ल्ड कप टीम चयन में नजर आई यह बड़ी खामी


इसके जवाब में तेंदुलकर ने लिखा, ‘कम से कम इस बार मैं गेंदबाजी कर रहा हूं और बल्लेबाजी नहीं. अंपायर का फैसला हमेशा अंतिम होता है?'ध्यान दिला दें कि तेंदुलकर कई बार अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में बकनर के विवादास्पद अंपायरिंग फैसलों का शिकार हुए हैं

VIDEO: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले पर रविशंकर प्रसाद के विचार सुन लीजिए. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसमें 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ ईडन गार्डन्स में उनका 99वां टेस्ट भी शामिल है.