आईसीसी ने जारी की सूची, ये दिग्गज करेंगे वर्ल्ड कप में कमेंटरी, लेकिन...

आईसीसी ने जारी की सूची, ये दिग्गज करेंगे वर्ल्ड कप में कमेंटरी, लेकिन...

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी आईसीसी के कमेंट्री पैनल में हैं

दुबई:

इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कॉमेंटटरों की सूची जारी कर दी है, साथ ही अपनी ब्रॉडकास्ट रणनीति भी तैयार कर ली है. आईसीसी ने इस बाबत वीरवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. 

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: नंबर-4 पर बैटिंग कौन करे, दिलीप वेंगसरकर ने इस खिलाड़ी को बताया सर्वश्रेष्‍ठ विकल्‍प

सूची में भारत से सौरव गांगुली, संजय मांजरेकर और हर्षा भोगले हैं जिन्हें कॉमेंट्री पैनल में जगह मिली है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में हुए पिछले विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को पांचवां खिताब दिलाने वाले कप्तान माइकल क्लार्क इस बार कमेंट्री करते नजर आएंगे, लेकिन थोड़ा चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें दिग्गज सुनील गावस्कर को जगह नहीं मिली है. 


यह भी पढ़ें: World Cup 2019: पाकिस्‍तान टीम का सबसे टैलेंटेड खिलाड़ी कौन, शोएब अख्‍तर ने दिया यह जवाब..

इनके अलावा पूर्व सलामी बल्लेबाज माइकल स्लेटर, मार्क निकोलस, नासिर हुसैन, इयान बिशप, मेलेनी जोंस, कुमार संगाकारा, माइकल अथर्टन, एलिसन मिशेल, ब्रेंडन मैकलम, ग्रीम स्मिथ, वसीम अकरम जैसे बड़े नाम हैं. 

VIDEO:  वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच पर रविशंकर प्रसाद के विचार सुन लीजिए. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालांकि, सूची यहीं खत्म नहीं होती है. शॉन पोलाक, माइकल होल्डिंग, ईशा गुहा, पोमी मांग्वा, साइमन डाउल, ईयान स्मिथ, रमीज राजा, अथर अली खान और इयान वार्ड के नाम शामिल हैं.