पंजाब किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पंजाब किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

टॉस को अपने नाम करते हुए हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से उन्हें सबसे अधिक जेसन होल्डर ने 3 विकेट निकालकर दिया| वहीँ उनका साथ देते हुए भुवनेश्वर कुमार, अब्दुल समद, राशिद खान और संदीप शर्मा के हाथ 1-1 विकेट आई| अब देखना होगा कि क्या पिछली बार की तरह 125 रनों को डिफेंड करते हुए पंजाब के गेंदबाज़ फिर से हैदराबाद की टीम को क्या 114 रनों पर रोक पाएगी? ये तो समय ही बताएगा|

शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली केन विलियमसन की सेना की ओर से यहाँ पर| पंजाब की टीम को पूरे 20 ओवरों में मात्र 125 रन ही बनाने दिए| अपनी कसी हुई गेंदबाज़ी के आगे हैदराबाद ने राहुल की सेना को पूरी तरह से बैकफुट पर रखा| हैदराबाद के सामने पंजाब ने 126 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई पंजाब की टीम ने पॉवर प्ले में ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को गँवा दिया| जिसके बाद किसी भी बल्लेबाज़ ने क्रीज़ पर समय नहीं बिताया और एक के बाद एक अपने विकेट को देते चले गए| पंजाब की ओर से मात्र एक ही बल्लेबाज़ एडेन मार्क्रम (27) ने कुछ देर बड़े हिट लगाए लेकिन वो भी अपनी पारी को आगे की ओर नहीं ले जा सके और अब्दुल समद का शिकार बन गए| अंत में हरप्रीत ब्रार (18) के साथ मिलकर नाथन एलिस (12) ने कुछ रन बनाए और टीम के स्कोर को 125 रनों तक पहुँचाया|


19.6 ओवर (1 रन) बाई के रूप में आया सिंगल| इसी के साथ पंजाब की पारी का 125 रनों पर हुआ अंत| हैद्रबदा के सामने 126 रनों का लक्ष्य| ऑफ़ साइड पर मारने गए थे लेकिन बीट हुए, कीपर तक गई गेंद, बाई के रूप में सिंगल भाग लिया|

19.5 ओवर (4 रन) चौका! कवर्स की दिशा में गेंद को ड्राइव किया, गैप मिला और एक महत्वपूर्ण बाउंड्री हासिल हुई|

19.4 ओवर (2 रन) गैप में गेंद को खेला जहाँ से दो रन हासिल हुआ|

मोहम्मद शमी अगले बल्लेबाज़...

19.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट! छक्का खाने के बाद भुवि ने बल्लेबाज़ का विकेट लिया| ये है इस दिग्गज गेंदबाज़ की क्लास| लेंथ बॉल थी जिसे उठाकर मारा| बल्ले के उपरी हिस्से पर लगकर पॉइंट की तरफ हवा में खिल गई गेंद| फील्डर ने पकड़ा एक आसान सा कैच| मनीष पांडे ऐसी ग़लतियाँ नहीं किया करते| 118/7 पंजाब|

19.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

19.2 ओवर (6 रन) सिक्स!!! काफी देर बाद आया ये बड़ा शॉट| झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए, बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर दर्शकदीर्घा में काफी दूर गिरी लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री के पार|

19.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

18.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| लॉन्ग ऑफ़ पर बॉल को पंच करते हुए सिंगल हासिल किया| 19 के बाद 111/6 पंजाब| महज़ एक ओवर शेष, कितना स्कोर खड़ा कर पाएगी टीम?

18.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ साइड पर खेलते हुए सिंगल हासिल किया|

18.4 ओवर (2 रन) फुल टॉस!! लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर मारा| कनेक्ट नहीं हुआ, वॉर्नर के काफी आगे गिरी गेंद| शरीर से लगकर दूसरी तरफ गई जिसकी वजह से दो रनों का मौका बन गया|

18.3 ओवर (0 रन) कोण बनाकर बाहर की तरफ निकाली गेंद| बल्ला चलाया लेकिन बीट हुए| कीपर ने उसे लपका|

18.2 ओवर (1 रन) फुलर लेंथ बॉल को कवर्स की तरफ खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

18.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में गेंद को खेला| बल्लेबाज़ ने भागकर सिंगल हासिल किया|

18.1 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

17.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला| एक रन ही मिल सका|

17.5 ओवर (1 रन) फ्रंटफुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

17.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला, एक रन आया|

17.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

17.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

17.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

16.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ड्राइव करते हुए बॉल को गैप में ढकेला और दो रन हासिल किया|

16.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

16.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

16.3 ओवर (0 रन) ड्राइव किया लेकिन पूरी तरह से गेंद की टर्न को परख नहीं सके और बीट हुए|

16.2 ओवर (0 रन) ड्राइव करने गए लेकिन बीट हुए|

16.1 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

15.6 ओवर (1 रन) फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|

15.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

नाथन एलिस अब बल्लेबाज़ी के लिए आते हुए...

15.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! शारजाह के मैदान पर दिखाई दिया उड़ता जगदीश सुचित यहाँ पर| पंजाब को लगा एक और झटका| दीपक हुड्डा 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे| जेसन होल्डर को मिली तीसरी विकेट| फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में उड़ाकर खेला| हवा में गई गेंद फील्डर वहां मौजूद सुचित जिन्होंने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर हवा में ही गेंद को पकड़ा| लाजवाब कैच यहाँ पर जगदीश सुचित के द्वारा देखने को मिला| 96/6 पंजाब|

15.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|

15.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर पंच किया| फील्डर से वहां पर मिसफील्ड हुई, 2 रन बल्लेबाजों को मिल गया|

मैच रिपोर्ट