पंजाब किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पंजाब किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (4 रन) चौका!!! हुड्डा के बल्ले से आती हुई बाउंड्री| लाजवाब ड्राइव, आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेला, गैप में गेंद बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई| चार रन मिला|

14.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन मिला|


हरप्रीत ब्रार बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

14.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! जिस काम के लिए केन ने समद को लाया था वो उन्होंने करके दिया| बड़ी मछली जाल में फंसा ली| बड़ी विकेट वो भी अहम समय पर आती हुई| फुल टॉस गेंद थी कहीं भी मार सकते थे लेकिन सीधा लॉन्ग ऑफ़ फील्डर मनीष पांडे के हाथों में मार बैठे| अपने इस शॉट से काफी निराश होंगे मार्क्रम| हैदराबाद इसे दोनों हाथों से बटोर लेगा| 88/5 पंजाब|

14.3 ओवर (1 रन) 1 रन, पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

14.2 ओवर (2 रन) कवर्स की दिशा में बॉल को ड्राइव किया| राशिद ने सीमा रेखा से पहले डाईव लगाकर गेंद को रोका| दो ही रन मिले|

14.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|

अब्दुल समद को गेंदबाजी के लिए लाया गया है...

13.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया एक रन| पैड्स लाइन की गेंद को खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल पैड्स को लगाकर लेग साइड की ओर गई, जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर एक रन बाई के रूप में लिया|

13.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला, एक रन आया|

13.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

13.3 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

13.2 ओवर (4 रन) चौका!!! एडेन मार्करम के बल्ले से आती हुई बाउंड्री| फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

13.1 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

12.6 ओवर (1 रन) एक और स्वीप शॉट, एक और सिंगल!! ओवर हुई समाप्त| 74/4 पंजाब|

12.5 ओवर (1 रन) लेग ब्रेक थी, रिवर्स स्वीप लगाने गए लेकिन बीट हुए और शरीर पर खा बैठे| लेग बाई के रूप में आया रन|

12.4 ओवर (1 रन) बैकफुट पंच सामने की तरफ| एक ही रन मिल पाया|

12.3 ओवर (1 रन) फाइन लेग की तरफ एक बार फिर से स्वीप किया| एक ही रन आया|

12.2 ओवर (1 रन) लेग स्पिन गेंद को पॉइंट की दिशा में कट करते हुए सिंगल हासिल किया|

12.1 ओवर (1 रन) सिंगल, पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ पुश करते हुए एक रन पूरा किया|

11.5 ओवर (1 रन) बैकफुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

दीपक हुड्डा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

11.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! शानदार कॉट एंड बोल्ड संदीप शर्मा द्वारा| निकोलस पूरन 8 रन बनाकर लौटे पवेलियन| उनका इरादा ग़लत नहीं था लेकिन किस्मत ने यहाँ पर साथ नहीं दिया| काफी तेज़ शॉट था जो गेंदबाज़ के ऊपर से निकल जाती| इसी बीच संदीप ने उसपर हाथ लगा दिया| हाथ में आकर फंसी गेंद फिर छटकी और फिर उसे दूसरी बार में संदीप ने लपक लिया| ओह!! ये तो रिप्ले में देखने के बाद पता चला कि ये एक नकल बॉल थी जिसकी वजह से बल्ले पर तेज़ी से नहीं आई| यहाँ पर पूरा श्रेय गेंदबाज़ को ही जाता है| 66/4 पंजाब|

11.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

11.2 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल पूरा किया|

11.1 ओवर (1 रन) फ्रंटफुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

10.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

10.5 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

निकोलस पूरन अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे...

10.4 ओवर (0 रन) विकेट!!! पंजाब का रिव्यु हुआ असफ़ल| बड़ा झटका यहाँ पर पंजाब की टीम को लगता हुआ| छठी बार गेल का शिकार यहाँ पर राशिद खान ने किया| क्रिस गेल 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे| राशिद खान के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बॉल की लाइन को मिस किया और पैड्स पर खा बैठे| गेंदबाज़ द्वारा एलबीडबल्यू की अपील जिसे अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| जिसके बाद रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद सीधे लेग स्टंप्स को लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 57/3 पंजाब|

10.3 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की दिशा में गेंद को खेला| एक रन हो गया|

10.2 ओवर (1 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर कट करते हुए गेल रन लेना चाहते थे लेकिन साथी खिलाड़ी ने माना किया|

मैच रिपोर्ट