पंजाब किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पंजाब किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की दिशा में गेंद को खेला| फील्डर द्वारा मिस फील्ड हुई, एक रन का मौका बन गया| 10 के बाद 55/2 पंजाब|

9.5 ओवर (1 रन) बैकफुट पंच कवर्स की तरफ जहाँ से सिंगल मिल पाया|


9.4 ओवर (1 रन) एक बार फिर से पैरों पर रखी गई गेंद को लेग साइड पर वर्क करते हुए सिंगल में बदला| समझदारी भरी बल्लेबाज़ी जारी|

9.3 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद| मार्क्रम ने उसे लेग साइड पर टक किया जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|

9.2 ओवर (1 रन) पैड्स पर आई गेंद को गेल ने लेग साइड पर फ्लिक करते हुए सिंगल हासिल किया|

9.2 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

9.1 ओवर (4 रन) ब्रेक के बाद पहली ही गेंद पर चौका!! बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा| 9 के बाद 45/2 पंजाब| 5 के औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए इस टीम ने अभी तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया है| गेल और मार्क्रम ने उसके बाद से ज़िम्मेदारी उठाई है और ठीक ठाक बल्लेबाज़ी करते जा रहे हैं|

8.6 ओवर (4 रन) चौका!! एडेन मार्करम के बल्ले से आती हुई बाउंड्री| इससे गेंदबाज़ के हौंसले पस्त हुए होंगे| बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर अपना घुटना टिकाया और स्वीप करते हुए चौका जड़ दिया|

8.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

8.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप की गेंद को कट करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई|

8.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को सामने की ओर गेल ने खेला| बॉल स्टंप्स को लगकर लॉन्ग ऑफ की ओर गई जहाँ से एक रन मिला|

8.2 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

8.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे पैड्स को जा लगी|

7.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| सीधे बल्ले से गेंद को सामने की तरफ खेला| लॉन्ग ऑन फील्डर ने उसे फील्ड किया| 8 के बाद 39/2 पंजाब|

7.5 ओवर (1 रन) धीमी गति से डाली गई छोटी गेंद| गेल ने उसे लेग साइड पर पुल करते हुए एक रन हासिल किया|

7.4 ओवर (2 रन) जड़ में डाली गई गेंद को सामने की तरफ खेला| गैप मिला, एक की जगह दो रन हासिल कर लिया|

7.3 ओवर (1 रन) फुलर लेंथ बॉल को लेग साइड पर खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

7.2 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को लेग साइड पर पुल किया| फील्डर तेज़ी से गेंद पर आये| एक ही रन मिल पाया|

7.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर रखी गई गेंद को सामने की तरफ पंच किया| डीप में फील्डर वहां तैनात, एक ही रन मिल पाया|

6.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

6.5 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! एडेन मार्क्रम को मिला एक जीवनदान| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेलने गए| बल्ले का नीचले हिस्से को लगकर गेंद ऊँची हवा में गई| पॉइंट की ओर से उल्टा भगाकर डेविड वॉर्नर ने कैच पड़ने का प्रयास किया| लेकिन गेंद सीधे हाथ को लगकर ज़मीन पर जा गिरी| बाल बाल बचे बल्लेबाज़| एक रन हो गया|

6.4 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से खेला| फील्डर गेंद के पीछे गए, 2 रन ही मिल सका|

6.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

6.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

6.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में गेंद को खेला| रन नहीं मिल सका|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 29/2 पंजाब, दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ होल्डर के ओवर में पवेलियन लौट चुके हैं| फिलहाल क्रीज़ पर मार्क्रम और गेल की जोड़ी जिससे टीम को एक बड़े स्कोर तक ले जाने की उम्मीद...

5.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

5.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

5.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

5.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|

5.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधे कीपर की ओर एक टप्पा खाकर गई, बाल बाल बचे यहाँ पर बल्लेबाज़|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया एक रन| पैड्स लाइन की गेंद को खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल पैड्स को लगाकर लेग साइड की ओर गई, जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर एक रन बाई के रूप में लिया|

मैच रिपोर्ट