
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए अमरीका रवाना होने से पहले टीम में मतभेद की किसी भी तरह की खबरों से इनकार किया था, लेकिन अब पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का कहना है कि कोहली और रोहित अगर छत पर चढ़कर चल्ला-चिल्लाकर भी कहें कि कोई टीम में और खिलाड़ियों के बीच कोई मनमुटाव नहीं तो भी ये कहानी खत्म नहीं होगी और यह जारी रहेगी.
At Guyana #sunilgavaskar with lost Brother .. seems LoL@BCCI @bhogleharsha @imVkohli @ICC #DaDa @SGanguly99 pic.twitter.com/YCEiOO4ySo
— Sanjay Suryawanshi (@tuzasanju) August 6, 2019
यह भी पढ़ें: जो कारनामा शुबमन गिल ने कर डाला, वह सचिन तेंदुलकर भी कभी नहीं कर सके
गावस्कर ने कॉलम में लिखा, "विराट और रोहित चाहें तो छत पर खड़े होकर चिल्ला-चिल्ला कर भी कह दें तो ये कहानी यहां खत्म नहीं होगी, जब भी रोहित सस्ते में आउट होंगे तो कुछ लोग ऐसे होंगे जो कहेंगे कि क्या वह जानबूझकर आउट हो गए." उन्होंने कहा, "जो भी ऐसी बातें फैला रहा है, वो भारतीय क्रिकेट का शुभचिंतक नहीं है. कई बार ऐसा होता है कि टीम का कोई परेशान खिलाड़ी ऐसी अफवाहों को हवा देता है. उसकी जलन भावना से पूरी टीम को नुकसान होता है. फिर कुछ एडमिनिस्ट्रेटर ऐसी खबरों में राजनीति भी करते हैं"
Virat Kohli, Rohit Sharma Rift Possibly Made Up By Frustrated Player In Squad, Says Sunil Gavaskar https://t.co/hWjY5Wbgup pic.twitter.com/iN4zXJLHCu
— Times of News (@TimesofNewsHUB) August 9, 2019
यह भी पढ़ें: विराट कोहली भी हाशिम अमला के ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके, पर....
गावस्कर ने इस मामले में मीडिया की भूमिका पर भी अपने विचार दिए. पूर्व कप्तान ने कहा, "मीडिया के लिए तो ऐसी खबरें मानो स्वर्ग जैसी होती हैं. जब क्रिकेट चलता है तो ऐसी कहानियां शांत हो जाती हैं और बाकी दिनों में फिर से ऐसी खबरें आनी शुरू हो जाती हैं."
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए.
उन्होंने साथ ही कहा, "विराट और रोहित दोनों प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं. दोनों मैदान पर उतरेंगे और टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए खेलेंगे, लेकिन ऐसी कहानियां 20 साल बाद भी रुकने वाली नहीं हैं"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं