विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2019

Sourav Ganguly बोले, ऐसे समय पद संभाल रहा हूं जब BCCI की छवि खराब है, यह बताई प्राथमिकता..

Sourav Ganguly बोले, ऐसे समय पद संभाल रहा हूं जब BCCI की छवि खराब है, यह बताई प्राथमिकता..
Sourav Ganguly का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाना तय है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा, प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों की देखभाल प्राथमिकता
वे काम करना चाहता हूं जो तीन साल में CoA नहीं कर सकी
‘कूलिंग आफ’ अवधि के कारण जुलाई में छोड़ना होगा पद
मुंबई:

Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के भावी अध्यक्ष (BCCI's Future president) सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)ने कहा है कि उनके लिये यह कुछ अच्छा करने का सुनहरा मौका है क्योंकि वह ऐसे समय में बोर्ड की कमान संभालने जा रहे हैं जब उसकी छवि काफी खराब हुई है. गांगुली ने अध्यक्ष पद की होड़ में बृजेश पटेल को पछाड़ दिया है और अब इस पद के लिये अकेले उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा,‘आपको दोपहर तीन बजे तक इंतजार करना होगा.' उन्होंने कहा,‘निश्चित तौर पर यह बहुत अच्छा अहसास है क्योंकि मैंने देश के लिये खेला है और कप्तान रहा हूं.' गांगुली ने कहा,‘मैं ऐसे समय में कमान संभालने जा रहा हूं जब पिछले तीन साल से बोर्ड की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. इसकी छवि बहुत खराब हुई है. मेरे लिए यह कुछ अच्छा करने का सुनहरा मौका है.'उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों की देखभाल होगी.

द्रविड़ को BCCI के नोटिस पर गांगुली खफा, कहा-भगवान भारतीय क्रिकेट की मदद करे..

गांगुली  (Sourav Ganguly) का इरादा भारतीय क्रिकेट के सभी पक्षों से मिलने का और वे सारे काम करने का है जो पिछले 33 महीने में प्रशासकों की समिति नहीं कर सकी. उन्होंने कहा,‘पहले मैं सभी से बात करूंगा और फिर फैसला लूंगा. मेरी प्राथमिकता प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों की देखभाल करना होगा. मैं तीन साल से सीओए से भी यही कहता आया हूं लेकिन उन्होंने नहीं सुनी. सबसे पहले मैं प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों की आर्थिक स्थिति दुरुस्त करूंगा.'‘कूलिंग आफ' अवधि के कारण उन्हें जुलाई में पद छोड़ना होगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18000 से अधिक रन बना चुके पूर्व कप्तान ने कहा कि निर्विरोध चुना जाना ही बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा,‘यह विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा संगठन है और जिम्मेदारी तो है ही, चाहे आप निर्विरोध चुने गए हों या नहीं. भारत क्रिकेट की महाशक्ति है तो यह चुनौती भी बड़ी होगी.'

Kapil Dev बोले, ' ऐसा फॉस्ट बॉलिंग अटैक पहले न देखा था और न कभी सोचा था'

यह पूछने पर कि कार्यकाल सिर्फ 9 महीने का होने का क्या उन्हें अफसोस है, उन्होंने कहा,‘हां, यही नियम है और हमें इसका पालन करना है.' उन्होंने कहा ,‘जब मैं आया तो मुझे पता नहीं था कि मैं अध्यक्ष बनूंगा.पत्रकारों ने मुझसे पूछा तो मैने बृजेश का नाम लिया. मुझे बाद में पता चला कि हालात बदल गए हैं. मैने कभी बीसीसीआई चुनाव (BCCI Election) नहीं लड़ा तो मुझे नहीं पता कि बोर्ड रूम राजनीति क्या होती है.' गांगुली ने शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. यह पूछने पर कि पश्चिम बंगाल में चुनाव में क्या वह भाजपा के लिए प्रचार करेंगे, उन्होंने नहीं में जवाब दिया. सौरव  (Sourav Ganguly) ने कहा,‘ऐसा कुछ नहीं है. मुझसे किसी ने कुछ नहीं कहा.' बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का जिक्र आने पर भावुक हुए गांगुली ने कहा,‘मैने कभी सोचा नहीं था कि इस पद पर मैं भी काबिज होऊंगा. वह मेरे लिये पितातुल्य थे. बीसीसीआई के कई बेहतरीन अध्यक्ष हुए हैं , श्रीनिवासन , अनुराग जिन्होंने अच्छा काम किया.' क्या यह कप्तानी से अलग अनुभव होगा , यह पूछने पर गांगुली ने कहा,‘भारतीय टीम का कप्तान होने से बढ़कर कुछ नहीं.'

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: