विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2019

Kapil Dev बोले, ' ऐसा फॉस्ट बॉलिंग अटैक पहले न देखा था और न कभी सोचा था'

Kapil Dev बोले, ' ऐसा फॉस्ट बॉलिंग अटैक पहले न देखा था और न कभी सोचा था'
Kapil Dev ने कहा, मौजूदा तेज गेंदबाजी आक्रमण ने भारतीय क्रिकेट की दिशा ही बदल दी है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को सराहा
कहा-इसने भारतीय क्रिकेट की दशा बदल दी
खुशी है, भारत से अब ऐसे गेंदबाज निकल रहे हैं
मुंबई:

महान हरफनमौला और भारत के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार कपिल देव (Kapil Dev) ने मौजूदा तेज गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ करते हुए कहा है कि पिछले चार-पांच साल में इन गेंदबाजों ने भारतीय क्रिकेट की दिशा ही बदल डाली है. पूर्व क्रिकेटर कपिल से जब पूछा गया कि क्या मौजूदा भारतीय तेज आक्रमण (Indian Fast Bowling Attack) सर्वश्रेष्ठ है तो कपिल ने कहा, ‘क्या मुझे यह कहने की जरूरत है?' विश्व विजेता पूर्व कप्तान ने कहा, ‘ऐसे तेज गेंदबाजों का आक्रमण हमने देखा नहीं था, सोचा भी नहीं था. इसलिए किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं है और हां, बिना किसी संदेह के पिछले चार-पांच वर्षों में तेज गेंदबाजों ने भारतीय क्रिकेट के रुख को बदलकर रख दिया.'

पाकिस्तानी फैन की चाहत-उसके देश में क्रिकेट खेलें कोहली, लोगों ने कहा, 'ऐसा होगा लेकिन..'

गौरतलब है कि मौजूदा भारतीय तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, दीपक चाहर और नवदीप सैनी शामिल हैं. स्ट्रैस फैक्चर के कारण बुमराह (Jasprit Bumrah) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज की टीम में नहीं है लेकिन मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने विशाखापट्टनम में पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी कर उनकी कमी को महसूस नहीं होने दी. कपिल ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम में कहा, ‘इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता कि वह रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल नहीं है. यह मायने रखता है कि वह टीम के लिए कितने प्रभावशाली हैं, उन्हें शानदार प्रदर्शन करते देखना अच्छा लगाता है.' लंबे समय तक भारत की तेज गेंदबाजी का बोझ अपने कंधे पर ढोने वाले कपिल ने कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि भारत से ऐसे विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज निकल रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे भारतीय गेंदबाजों की प्रतिभा पर फख्र है. वे अच्छी संख्या में आ रहे है.' अपने समय में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने कपिल ने युवा गेंदबाजों की प्रतिभा को निखारने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग को श्रेय दिया.

उन्होंने कहा, ‘तेज गेंदबाजी आक्रमण का विकास होने में समय लगता है. अभी जितनी क्रिकेट खेली जा रही उसे देखकर अच्छा लगता है. आईपीएल के कारण कई तेज गेंदबाजों को मौका मिल रहा है.' इस पूर्व हरफनमौला ने टेस्ट मैच में रोहित के अच्छे प्रदर्शन पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, ‘रोहित (Rohit Sharma) को रन बनाते देखना अच्छा लगता है.' विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बारे में पूछे गये सवाल के पर उन्होंने कहा कि पूर्व कप्तान को चयनकर्ताओं से चर्चा कर अपने भविष्य का फैसला करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘यह धोनी का ही फैसला होगा. हम उनके भविष्य के बारे कैसे कुछ कह सकते हैं. उन्हें या चयनकर्ताओं को इस पर फैसला करना चाहिए. वह महान क्रिकेटर है.'

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: