सचिन तेंदुलकर सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने देशवासियों को दीं Vijayadashami की शुभकामनाएं..

सचिन तेंदुलकर सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने  देशवासियों को दीं Vijayadashami की शुभकामनाएं..

Sachin Tendulkar ने देशवासियों को दशहरे के पर्व की शुभकामनाएं दी हैं

बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा (विजयादशमी Vijayadashami)देशभर में आज पूरे उत्साह और श्रद्धाभाव से मनाया जा रहा है. भगवान राम ने दशहरे (Dussehra)को ही बुराई के प्रतीक रावण का बध किया था. भगवान राम की इस जीत की याद में बुराई का प्रतीक माने जाने वाले रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया जाता है. दशहरे को अधर्म में धर्म के विजय के रूप में मनाया जाता है. कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने दशहरे के पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं. बधाई देने वालों में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर , वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman), गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और सुरेश रैना (Suresh Raina) शामिल हैं. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने संदेश में लिखा, 'सभी को हैप्पी दशहरा. यह पर्व हम सभी के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य, खुशी और सफलता लेकर आए.' पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने संदेश में सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए देश और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी संदेश दिया. 'गौती' ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बुराई पर अच्छाई की जीत दशहरा है. समाज की हर बुराई को मिटाना दशहरा है, देश के दुश्मनों का अंत दशहरा है, महिलाओं की सुरक्षा ही दशहरा है. इस दशहरा आपके सारे दुखों का अंत हो, दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं. '

ट्विटर पर युवराज सिंह और केविन पीटरसन के बीच हुई नोकझोंक, यह है वजह ..


 शोएब अख्तर का खुलासा, 'वर्ल्डकप 2019 के बाद Mohammed Shami ने किया था फोन और....'

वीरेंद्र सहवाग ने अपने संदेश में लिखा, 'दशहरे का पर्व आपके जीवन में साहस और नई उम्मीद का संचार करे.' बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने ट्वीट किया, 'आप सभी को हैप्पी विजयादशमी. हमारे भीतर की अच्छाई हमेशा बुराई पर, सत्य हमेशा असत्य पर और न्याय हमेशा अन्याय पर जीत हासिल करे.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..