
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) पर एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वे शूटिंग के शेड्यूल के समय निकालकर क्रू मेंबर्स के साथ क्रिकेट खेलते और मजाक करते नजर आ रहे हैं. क्रू मेंबर्स की खुशी उस समय दोहरी हो गई जब बॉलीवुड सितारे वरुण धवन (Varun Dhawan)और अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan) भी क्रिकेट के इस खेल में शामिल हो गए. सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'काम के साथ खेल को जोड़ना हमेशा मजेदार होता है. एक शूट के दौरान क्रू मेंबर्स के साथ क्रिकेट खेलते हुए खूब मौजमस्ती की. वरुण धवन और अभिषेक बच्चन ने भी इस दौरान कुछ देर हमारा साथ दिया #SportPlayingNation #FitIndiaMovement.'
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टी20 टीम का ऐलान, धोनी की वापसी नहीं
It's always good to mix work with play.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 29, 2019
Had a lot of fun playing cricket with the crew during a shoot & was pleasantly surprised with @Varun_dvn dropping by along with @juniorbachchan who joined us for some time. #SportPlayingNation#FitIndiaMovement pic.twitter.com/sPqLUY08NH
वीडियो में सचिन, वरुण धवन से यह कहते नजर आ रहे हैं कि हम क्रिकेट खेलने की योजना बना रहे हैं क्या आप हमारे साथ जुड़ना चाहेंगे. फिर क्या था, वरुण भी इस खेल में शामिल हो गए. खेल की शुरुआत में सचिन (Sachin Tendulkar) ने स्ट्राइक लिया और वरुण ने बॉलिंग की जिम्मेदारी संभाली. इसके कुद देर बाद अभिषेक बच्चन ने भी सचिन को गेंदबाजी की. जब एक गेंद उम्मीद से ज्यादा उछली तो सचिन (Sachin Tendulkar)ने मजाक में कहा, 'यह विकेट तो खतरनाक है.' बल्लेबाजी करने के बाद सचिन ने गेंदबाजी में हाथ आजमाया और साथियों को कुछ टिप्स भी दिए. सचिन के साथ क्रिकेट के दौरान मौजमस्ती करने वाले वरुण ने भी जवाब में एक ट्वीट करके इस शानदार पहल के लिए मास्टर ब्लास्टर की प्रशंसा की. वरुण ने जवाब में लिखा, '#SportPlayingNation, क्या बेहतरीन पहल है सर, इस दिन आपके साथ बहुत मस्ती की.'
सचिन के साथ स्टोक्स की तस्वीर पर ICC ने लिखा ऐसा कैप्शन, भारतीय यूजर्स ने किया ट्रोल
#SportPlayingNation what a brilliant initiative this is sir. Had a lot of fun running into you that day sir https://t.co/WtLIzqgmg6
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) August 29, 2019
गौरतलब है कि वर्ष 2013 में संन्यास ले चुके सचिन (Sachin Tendulkar) इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनकेनाम पर 100 इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं. सचिन ने 200 टेस्ट मैच खेले अपने करीब 24 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में उन्होंने 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं