
अपने समय के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आप अपने ट्विटर हैंडल पर एक बहुत ही रोचक वीडियो जारी किया, जो देखते ही देखते बहुत ही तेजी से वायरल हो गया और प्रशंसकों ने बड़ी तादाद में इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. सचिन ने पोस्ट किए वीडियो के जरिए प्रशंसकों से बल्लेबाज के आउट होने पर उनके फैसले के बारे में जानना चाहा. दरअसल इस वीडियो में खेले जा रहे मुकाबले में गेंद स्टंप्स से लग जाती है, लेकिन बेल (गिल्ली) थोड़ा सा हिलने के बाद अपनी जगह पर बरकरार रहती है.
सचिन ने लिखा, "एक मित्र ने यह वीडियो मुझ से साझा किया. और मुझे यह बहुत ही अस्वाभाविक सा लगा. अगर आप अंपायर होंगे, तो आप क्या फैसला दोगे"
A friend shared this video with me.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 24, 2019
Found it very unusual!
What would your decision be if you were the umpire? pic.twitter.com/tJCtykEDL9
यह भी पढ़ें: कप्तानी बचाने नहीं, इस वजह से विराट कोहली गए वेस्टंडीज दौरे पर, सूत्र का खुलासा
बहरहाल, सचिन ने वीडियो क्या जारी किया, प्रशंसकों को श्रीलंकाई अंपायर धर्मसेना को ट्रोल करने के लिए एक बहाना मिल गया. और उन्होंने धर्मसेना की तस्वीरों के साथ जमकर ट्वीट किए और श्रीलंकाई अंपायर पर जमकर कटाक्ष किए. दरअसल कुमार धर्मसेना हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप के फाइल सहित पूरे टूर्नामेंट में कई अटपटे फैसलों के कारण क्रिकेटप्रेमियों के निशाने पर चल रहे हैं.
He know how to handle such situationspic.twitter.com/4TYJr2szTV
— Vineeth Menon (@Vineeth_Menon93) July 24, 2019
I want Kumar Dharmsena in that situation; whatever he decision made at that time. We need to live with that Only. Inline with it, ICC should proud of him
— ASHISH JABBLE (@AshishJabble) July 24, 2019
No regrets whatever decision he made at that time!!!
यह भी पढ़ें: ...तो क्या 'इन कारणों' से टीम इंडिया में बन गए विराट और रोहित खेमे, रिपोर्ट
यह कुमार धर्मसेना पर छोड़ देना चाहिए जो @ICC के नियम से नही बल्कि खुद से निर्णय देता है pic.twitter.com/utAzuDbLIR
— Devesh Gangwar???????? (@iDeveshGangwar) July 24, 2019
His decision will be final https://t.co/2i900zrwNa
— Kuptaan ???????? (@Kuptaan) July 24, 2019
VIDEO: रविवार को ही विंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं