IPL 2019: वर्ल्‍डकप की टीम में स्‍थान बनाने के मसले पर यह बोले ऋषभ पंत...

IPL 2019: वर्ल्‍डकप की टीम में स्‍थान बनाने के मसले पर यह बोले ऋषभ पंत...

Rishabh Pant ने कहा, खेल में सुधार के लिए MS Dhoni से लगातार सलाह लेता हूं (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कहा, वर्ल्‍डकप की बात अभी भी दिमाग में है
  • लेकिन अब मौजूदा जिम्‍मेदारी पर टिकी है ध्‍यान
  • आईपीएल में दिल्‍ली कैपिटल्‍स टीम के हैं सदस्‍य

Rishabh Pant: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज प्रारंभ होने के पहले विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को वर्ल्‍डकप-2019 (World Cup-2019) के लिए भारतीय टीम में स्‍थान बनाने का मजबूत दावेदार माना जा रहा था लेकिन सीरीज समाप्‍त होने के बाद स्थिति काफी बदली है. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia) वनडे सीरीज (ODI Series) में मजबूत भारतीय टीम को 2-3 की हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान विकेटकीपिंग में खराब प्रदर्शन के कारण ऋषभ पंत क्रिकेटप्रेमियों के निशाने पर रहे. धोनी की गैरमौजूदगी में पंत को पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में खेलने का मौका मिला लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सके. विकेट के पीछे वे लड़खड़ाते हुए नजर आए. मोहाली में हुए सीरीज के चौथे वनडे में उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के एश्‍टन टर्नर की स्‍टंपिंग मिस की. बाद में इन्‍हीं टर्नर ने तूफानी पारी खेलते हुए भारतीय टीम को 358 रन का विशाल स्‍कोर खड़ा करने के बाद भी हार के लिए मजबूर कर दिया. विकेटकीपिंग के अलावा बल्‍ले से भी पंत (Rishabh Pant) इस सीरीज में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए. पंत ने स्‍वीकार किया है कि वर्ल्‍डकप की टीम अभी भी उनके दिमाग में हैं लेकिन अभी वे अपनी मौजूदा जिम्‍मेदारी पर ध्‍यान देना चाहते हैं. आईपीएल-2019 (IPL-2019) में पंत दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) टीम की ओर से खेलेंगे.

इसलिए ऋषभ पंत नहीं चाहते एमएस धोनी के साथ अपनी तुलना

दिल्‍ली में एक कार्यक्रम के इतर Cricketnext से बात करते हुए पंत ने कहा, 'वर्ल्‍डकप टीम में स्‍थान बनाने की बात दिमाग में रहती है लेकिन अभी मेरा ध्‍यान इस पर नहीं है. मेरा ध्‍यान अभी आईपीएल के आगामी सीजन पर और अपनी टीम (दिल्‍ली कैपिटल्‍स) को जीत दिलाने पर है.' पंत ने कहा कि वे अपने खेल पर काम कर रहे हैं और अपनी खामियों को दूर करने के लिए एमएस धोनी (MS Dhoni)से लगातार बात करते रहे हैं. उन्‍होंने कहा, 'एक खिलाड़ी के रूप में मैं हर दिन सुधार करना चाहता हूं. मैंने उन क्षेत्रों के बारे में जाना है जिनमें मुझे सुधार की जरूरत है. मेरी अपने खेल को लेकर माही भाई से भी बात करता रहता हूं. एक खिलाड़ी के तौर आपको लगातार सुधार करते रहना जरूरी है.'


फैंस के चहेते बने दिनेश कार्तिक, वर्ल्‍डकप के लिए 'छोटा चीका' को बताया जरूरी..

पंत (Rishabh Pant) ने कहा, 'धोनी जब ड्रेसिंग रूम में होते हैं तो एकदम अलग होते हैं. वे बेहद शांत रहते हैं आप उनसे किसी भी चीज के बारे में , समस्‍या के बारे में बात कर सकते हैं. वे आपको हमेशा सहज महसूस कराते हैं. वे आपको सुझाव देते हैं, अब यह आप पर निर्भर है कि आप उस पर अमल करते हैं या नहीं. '

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट में यह बात है कॉमन