Pulwama Attack: वर्ल्‍डकप में पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत के मैच को लेकर यह बोले IPL चेयरमैन राजीव शुक्‍ला..

Pulwama Attack: वर्ल्‍डकप में पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत के मैच को लेकर यह बोले IPL चेयरमैन राजीव शुक्‍ला..

राजीव शुक्‍ला बोले, जब तक पाकिस्‍तान आतंकवाद को संरक्षण देता है उसके साथ क्रिकेट रिश्‍ते संभव नहीं (फाइल फोटो)

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्‍से का माहौल है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चेयरमैन राजीव शुक्‍ला ( Rajeev Shukla ) ने दोहराया है कि पाकिस्‍तान जब तक आतंकवाद को समर्थन देना जारी रखता है, भारत और पाकिस्‍तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की कोई संभावना नहीं है. उन्‍होंने कहा कि आतंकवाद के जारी रहते पाकिस्‍तान के साथ क्रिकेट संबंधों का सवाल ही नहीं उठता. हालांकि शुक्‍ला ने माना कि खेल और राजनीति को आपस में मिलाया नहीं जाना चाहिए लेकिन साथ ही यह कहने से नहीं चूके कि यदि कोई आतंकवाद को संरक्षण दे रहा था तो फिर खेल कैसे हो सकता है.

हरभजन ने कहा, पाकिस्तान से वर्ल्ड कप में न खेलने पर भारत को कोई नुकसान नहीं

राजीव शुक्‍ला ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'हमारी स्थिति स्‍पष्‍ट है. जब तक सरकार मंजूरी नहीं देती, हम पाकिस्‍तान के साथ नहीं खेलेंगे. यह सही है कि खेल को दूसरी सभी चीजों से अलग रखा जाना चाहिए लेकिन यह कोई आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है तो इसके संबंध खेल के रिश्‍तों पर पड़ेंगे ही.' यह पूछने पर कि क्‍या आईसीसी वर्ल्‍डकप-2019 में पाकिस्‍तान के खिलाफ (India vs Pakistan) मैच का भारत बहिष्‍कार करेगा, शुक्‍ला ने कहा, इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्‍दबाजी होगा. वर्ल्‍डकप अभी दूर हैं, देखते हैं आगे क्‍या होता है.


वर्ल्‍डकप-2019 के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कहेंगे क्रिस गेल

गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Attack) के बाद भारत की प्रोडक्शन कंपनी आईएमजी रिलायंस (IMG-Reliance)पाकिस्तान सुपर लीग (PSL)के बाकी मैचों के प्रसारण से पीछे हट गई है. पुलवामा हमले के विरोध में आईएमजी रिलायंस ने पीएसएल के आधिकारिक प्रोडक्शन साझेदार के रूप में हटने की घोषणा की है. इस घटना के बाद मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने इमरान की तस्वीर को ढंक दिया था जबकि पंजाब क्रिकेट संघ ने मोहाली स्टेडियम के अंदर विभिन्न स्थानों पर लगी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरों को हटा दिया. (इनपुट: एजेंसी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: गावस्‍कर बोले, निडर बॉलर हैं कुलदीप और चहल