Pulwama Attack: सचिन तेंदुलकर व विराट कोहली सहित क्रिकेट जगत ने हमले को बताया कायराना हरकत..

Pulwama Attack: सचिन तेंदुलकर व विराट कोहली सहित क्रिकेट जगत ने हमले को बताया कायराना हरकत..

विराट कोहली ने कहा, 'पुलवामा में आतंकी हमले की खबर सुनकर धक्‍का लगा है

खास बातें

  • पुलवामा आतंकी हमले से गुस्‍से में हैं पूरा देश
  • हमले में करीब 40 जवान हुए हैं शहीद
  • कैफ बोले, उम्‍मीद है हमलावरों को जल्‍द सबक सिखाया जाएगा
नई दिल्‍ली:

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले (Pulwama Attack) के बाद पूरा देश गुस्‍से में है. हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के करीब 40 जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी है जबकि बड़ी संख्‍या में जवान जख्‍मी हुए हैं. एक आत्‍मघाती हमलावर ने CRPF के काफिले को टारगेट बनाकर कार बम के जरिये इस हमले को अंजाम दिया. आतंकी संगठन जैश ए मोहम्‍मद ने इस हमले की जिम्‍मेदारी ली है. देश के जवानों पर हुए इस हमले से क्रिकेट बिरादरी भी आहत और गुस्‍से में है. अपने समय के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए इसे कायराना और नीचतापूर्ण हरकत करार दिया है, तो वहीं टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli)सहित देश कई वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों ने इस आतंकी हमले को कायराना हरकत करार दिया है. क्रिकेटरों ने ट्ववीट करके इस हमले में शहीद हुए जवानों को नमन किया और घायल जवानों के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की.

सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में पुलामा आतंकी हमले को एक कायरतापूर्ण और अर्थहीन करार दिया. सचिन ने लिखा, 'मैं उन परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्यारों को खो दिया. साथ ही, मैं उन बहादुरों के जल्द उबरने की कामना करता हूं, जो अस्पताल में भर्ती हैं. आपकी अपनी सेवा और वफादारी के प्रति समर्णण को सलाम'. कप्‍तान विराट कोहली ने अपने ट्वीट में कहा, 'पुलवामा में आतंकी हमले की खबर सुनकर धक्‍का लगा है. शहीद सैनिकों को नमन और घायल जवानों के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना करता हूं.' पुलवामा आतंकी हमले की कड़े शब्‍दों में निंदा करने वालों में मोहम्‍मद कैफ (Mohammad Kaif), वीवीएस लक्ष्‍मण (VVS Laxman), सुरेश रैना (Suresh Raina), शिखर धवन (Shikhar Dhawan), वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)और रोहित शर्मा (Rohit Sharma)जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. मोहम्‍मद कैफ ने ट्वीट किया, 'जम्‍मू-कश्‍मीर में हमारे सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले से आहत हुआ हूं. शहीद जवानों को नमन. उम्‍मीद करता हूं कि कायर हमलावरों को जल्‍द से जल्‍द सबक सिखाया जाएगा. ' सुरेश रैना ने लिखा, 'कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हमले की खबर से आहत हुआ हूं. मेरी संवेदना शहीद जवानों के परिजनों के साथ है.'

 


 

 

 

 

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रोहित शर्मा ने लिखा, 'पुलवामा में जो हुआ उसे सुनकर सदमे में हूं. जिस दिन हम प्‍यार बांट रहे थे, उस दिन कुछ कायरों ने नफरत फैलाई. जवानों और उनके परिजनों को याद कर रहा हूं.' शिखर धवने ट्वीट किया, 'आतंकी हमले की खबर से बेहद दुखी हूं. आतंकी हमले की भर्त्‍सना करता हूं. मेरी संवेदना देश के लिए बलिदान देने वाले जवानों और उनके परिवारों के साथ है.' वीवीएस लक्ष्‍मण ने लिखा, 'हमारे सीआरपीएफ के बहादुर जवानों पर हमले से दुखी और आहत हूं. हमले में घायल जवानों के जल्‍द स्‍वस्‍थ्‍य होने की प्रार्थना करता हूं. '