
पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) के सलामी बल्लेबाज शरजील खान (Sharjeel Khan) ने अपने करियर को दोबारा पटरी पर लाने की दिशा में पहला कदम उठाते हुए सोमवार को 2017 के स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में संलिप्तता के लिए माफी मांगी है. स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के कारण शरजील को पांच साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था. तीस साल के बाद शरजील ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के भ्रष्टाचार रोधी अधिकारियों से मुलाकात की जिन्होंने उन्हें रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरने को कहा. इससे वह खेल में वापसी की राह पर चल पड़े हैं.
इरफान पठान ने कहा- BCCI हर हाल में जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन की मदद करने को तैयार
Joint statement by the PCB and Sharjeel Khanhttps://t.co/TFFN5qrbCo pic.twitter.com/WIIAuTuU3N
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 19, 2019
PCB ने ट्विटर पर शेयर एक विज्ञप्ति में शरजील खान (Sharjeel Khan) के हवाले से कहा गया, 'मैंने PCB, टीम के अपने साथियों, प्रशंसकों और परिवार से सबको शर्मसार करने वाले अपने गैरजिम्मेदाराना बर्ताव के लिए बिना शर्त माफी की पेशकश की.' उन्होंने कहा, 'मैं माफी का आग्रह करता हूं और आश्वासन देता हूं कि भविष्य की अपनी गतिविधियों में अधिक जिम्मेदारी दिखाऊंगा.' शरजील की माफी के बाद PCB ने अपने बयान में कहा कि उसने खान के प्रतिबंध के आधे हिस्से को निलंबित करने का फैसला किया है. बयान में कहा गया है, 'शरजील ने अपने प्रतिबंध की ढाई साल की अवधि पूरी कर ली है और अब साल के अंत में अपने पुनर्वास को भी पूरा कर लेगा. इसके बाद वह फिर से शीर्ष स्तर के क्रिकेट में वापसी करेगा.'
Ashes 2019: सौरव गांगुली के ट्वीट का हरभजन सिंह ने दिया जवाब, कही यह बात
پاکستان کرکٹ بورڈ کے حکام اور شرجیل خان کے درمیان ملاقات آج لاہور میں ہوئی
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 19, 2019
ملاقات میں شرجیل خان کی کرکٹ میں واپسی کا روڈ میپ ترتیب دیا گیا
ری ہیب پروگرام کے مطابق شرجیل خان کو انٹی کرپشن کوڈ پر لیکچر لینا اور دینا ہوگا https://t.co/XEMEWQ4p3b
बाएं हाथ के बल्लेबाज शरजील को पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket team) में एक उभरता हुआ सितारा माना जाता था लेकिन दुबई में पाकिस्तान सुपर लीग (PCL) के दूसरे संस्करण में खेलने के दौरान उन पर सटोरियों से पैसे के बदले में मैच के एक निश्चित समय पर दो गेंदों पर स्कोरिंग नहीं करने का आरोप लगा था. बाद में इसकी जांच हुई तो उन्हें स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया और उन्हें पांच साल के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से प्रतिबंधित कर दिया गया. आपको बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का एक लंबा इतिहास रहा है. इससे पहले हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) भी फिक्सिंग के चलते प्रतिबंध झेल चुके हैं.
वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं