T20 World Cup 2020: ओमान और स्कॉटलैंड ने भी क्वालिफाई किया, टूर्नामेंट की 16 टीमें हुईं तय

T20 World Cup 2020: ओमान और स्कॉटलैंड ने भी क्वालिफाई किया, टूर्नामेंट की 16 टीमें हुईं तय

प्रतीकात्मक फोटो

दुबई:

T20 World Cup 2020: ओमान ने करो या मरो के क्वालिफायर (T20 World Cup qualifier) में हांगकांग को 12 रन से हराकर टी20 वर्ल्डकप के लिए क्वालीफाई किया जबकि स्कॉटलैंड ने भी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 90 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट में जगह बनाई. ओमान और स्कॉटलैंड से पहले नामीबिया, नीदरलैंड, पपुआ न्यू गिनी और आयरलैंड भी 2020 में होने वाले टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2020) के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. इसके साथ ही अगले वर्ष होने वाले टी20 वर्ल्डकप के लिए 16 टीमें तय हो चुकी हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2020 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है.

Rameez Shahzad ने लपका कमाल का कैच, हर कोई कर उठा वाह-वाह, देखें VIDEO

ओमान और हांगकांग का मैच बेहद संघर्षपूर्ण रहा. ओमान के 135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की टीम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बिलाल खान (23 रन पर चार विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने 18 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद संकट में थी. हांगकांग के शीर्ष स्कोरर स्काट मैकेचिनी (46 गेंद में 44 रन) ने इसके बाद हारून अरशद (20) के साथ छठे विकेट के लिए 52 रन जोड़कर पारी को संभाला. ओमान के गेंदबाजों ने हालांकि धैर्य बरकरार रखते हुए हांगकांग को नौ विकेट पर 122 रन के स्कोर पर रोक दिया. इससे पहले ओमान की टीम की शुरुआत भी खराब रही. टीम नौ ओवर में 42 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में थी.


'मानसिक समस्या' से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के Glenn Maxwell, क्रिकेट से लिया ब्रेक

सलामी बल्लेबाज जतिंदर सिंह (नाबाद 67, सात चौके और एक छक्का) के अलावा पुछल्ले बल्लेबाजों आमिर कलीम (17) और नसीम खुशी (नौ गेंद में 26 रन) ने उम्दा पारियां खेलकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. एक अन्य मैच में स्कॉटलैंड ने जार्ज मुन्से की 65 रन की पारी की बदौलत 198 रन बनाए जिसके जवाब में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की टीम 18.3 ओवर में 108 रन पर ढेर हो गई. स्कॉटलैंड की ओर से मार्क वाट और साफयान शरीफ ने तीन-तीन विकेट चटकाए. स्काटलैंड की टीम को सात टीमों के ग्रुप में जूझना पड़ा जिसमें टीम चौथे स्थान पर रही.(इनपुट: एजेंसी)

टी20 वर्ल्डकप 2020 में भाग लेने वाली टीमें इस प्रकार हैं...
बांग्लादेश, भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, श्रीलंका, पापुआ न्यू गिनी, आयरलैंड, नीदरलैंड, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: सौरव गांगुली ने बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभाला