विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2019

अब अनिल कुंबले ने राहुल द्रविड़ को हितों के टकराव पर नोटिस भेजने पर दिया यह बयान

अब अनिल कुंबले ने राहुल द्रविड़ को हितों के टकराव पर नोटिस भेजने पर दिया यह बयान
अनिल कुंबले की फाइल फोटो
पणजी:

पूर्व भारतीय कप्तान और आईसीसी क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष (Chairman of ICC cricket committee) अनिल कुंबले ने कहा है कि हर किसी के जीवन में हितों का टकराव हो सकता है. कुंबले का यह बयान उस मामले के बाद आया है, जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लोकपाल डीके जैन ने हितों के टकराव मामले में भारतीय अंडर-19 और इंडिया-ए टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को नोटिस जारी किया है. 

यह भी पढ़ें: सुरेश रैना के घुटने का ऑपरेशन, झेलना होगा 'यह बड़ा नुकसान

कुंबले ने संवाददाताओं से कहा, "मुझे लगता है कि हर पेशेवर व्यक्ति के साथ हितों के टकराव होते हैं. आप कैसे उनका सामना करते हैं, आप किस तरह उसमें शामिल होते हैं, यह काफी अहम रहता है. जब लोगों को पता चलता है कि आप किसी भी पेशे में किस तरह से शामिल हैं, तो मुझे नहीं लगता कि किसी तरह के हितों के टकराव का मामला बनता है"

यह भी पढ़ें: हाशिम अमला का यह 'धार्मिक समर्पण' हमेशा अपने आप में मिसाल बना रहेगा

पूर्व भारतीय लेग स्पिनर ने साथ ही कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हर क्रिकेटर को हितों के टकराव जैसे मामलों से गुजरना पड़ता है. बहुत कम ही ऐसे क्रिकेटर हैं जो भारत के लिए खेले हैं. इसलिए केवल वही इस खेल में योगदान देते हैं. यदि आप उन्हें भी इस तरह के मामलों में शामिल करेंगे तो मुझे लगता है कि किसी और को ही क्रिकेट के योगदान के लिए देखना होगा." बता दें कि राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई के इस बाबत नोटिस भेजने पर काफी तीखी प्रतिक्रिया हुई थी. और सौरव गांगुली और हरभजन ने इसकी कड़ी आलोचना की थी. और अब अनिल कुंबले भी एक तरह से इसमें शामिल हो गए हैं. 

VIDEO:  धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार जान लीजिए. 

पर दिग्गजों के बयानों के बावजूद अभी भी इसको लेकर बीसीसीआई ने चुप्पी साधी हुई है 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: