पूर्व कप्तान MS धोनी के संन्यास पर बंगाल के क्रिकेटर मनोज तिवारी ने कह दी यह बड़ी बात
Team India: मनोज तिवारी ने कहा, 'धोनी ने हमारे देश के लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने इस टीम में बहुत योगदान दिया है. हाल ही में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी कहा था कि धोनी के लिए खुद को साइड-लाइन करने का समय है. हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा है कि टीम को धोनी की जरूरत है. मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं को एक कठिन फैसला लेने की जरूरत है.'
- Shahadat
- Updated: August 19, 2019 08:01 AM IST

हाईलाइट्स
-
वर्ल्डकप के बाद से धोनी के संन्यास की अटकलों का बाजार है गरम
-
सचिन तेंदुलकर ने भी कहा था कि यह समय धोनी को खुद साइड-लाइन करने का है
-
मनोज ने कहा- मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं को एक कठिन फैसला लेने की जरूरत है
वर्ल्डकप 2019 (World Cup 2019) में भारत (India Cricket team) के हारने के बाद से ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के संन्यास को लेकर अटकलों को बाजार गरम है. माना जा रहा था कि वह टूर्नामेंट के बाद संन्यास लें लेंगे लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं कहा. हालांकि कई पूर्व खिलाड़ियों, विशेषज्ञों और प्रशंसकों को लगता है कि धोनी को अब संन्यास ले लेना चाहिए. इस सूची में अब पश्चिम बंगाल के क्रिकेटर मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) का नाम भी शामिल हो गया है. मनोज को लगता है कि अब धोनी को संन्यास ले लेना चाहिए. अगर वह संन्यास लेने में देर करते हैं तो इससे उनके खेल में गिरावट आएगी. और यह सिर्फ एक या दो मैचों के लिए नहीं होगी. मनोज ने कहा, 'हमारे देश में कई प्रतिभाशाली क्रिकेटर्स हैं. उन्हें मौके मिलने चाहिए. भारतीय टीम किसी की निजी संपत्ति नहीं है.'
सेना के साथ समय बिताकर वापस दिल्ली लौटे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, देखें तस्वीरें
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बंगाल के क्रिकेटर मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने कहा कि धोनी के भविष्य के बारे में बात करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पास समय है. उन्होंने कहा, 'धोनी ने हमारे देश के लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने इस टीम में बहुत योगदान दिया है. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी कहा था कि धोनी के लिए खुद को साइड-लाइन करने का समय है. हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा है कि टीम को धोनी की जरूरत है. मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं को एक कठिन फैसला लेने की जरूरत है.'
धोनी ने लेह में बच्चों के साथ क्रिकेट खेली, फोटो हो गया वायरल, 'Album of training'
मनोज तिवारी ने वर्ल्डकप में धोनी की बैटिंग की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह उनके जाने का सही समय है. उन्होंने कहा, 'देर करने से धोनी के प्रदर्शन में काफी गिरावट आई है. मैंने यह नहीं कहा होगा कि यह केवल एक या दो पारी के लिए था. लेकिन किसी को सर्वश्रेष्ठ टीम को मैदान में लाना होगा. जो लोग प्रदर्शन करते हैं वे रहते हैं और जो नहीं करते उन्हें जाना होता.' मनोज ने कहा, 'मुझे यकीन नहीं है कि चयनकर्ता अतीत के आधार पर धोनी को मौका दे रहे हैं. हमारे देश में कई प्रतिभाशाली क्रिकेटर्स हैं और उन्हें मौके मिलने चाहिए. भारतीय टीम किसी की निजी संपत्ति नहीं है. यह एक टीम है और इसे ध्यान में रखने की जरूरत है.' आपको बता दें कि BCCI ने भी धोनी के संन्यास पर कोई टिप्पणी नहीं की है. उन्होंने इसे व्यक्तिगत फैसला बताया. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि ऋषभ पंत अब विकेट कीपर के रूप में कार्यभार संभालेंगे.
एमएस धोनी 15 अगस्त को लेह में फहरा सकते हैं तिरंगा, लेकिन...
Promoted
मनोज अपनी राय रखने को लेकर हमेशा सोशल मीडिया पर काफी मुखर रहे हैं. इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) लिए नहीं चुने जाने के बाद वह बहुत निराश थे. हाल ही में उन्होंने चयनकर्ताओं से भी पूछा था कि घरेलू सत्र में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें दलीप ट्रॉफी के लिए नजरअंदाज करने के क्या कारण है?
वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार