सेना के साथ समय बिताकर वापस दिल्ली लौटे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, देखें तस्वीरें

सेना के साथ समय बिताकर वापस दिल्ली लौटे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, देखें तस्वीरें

वर्ल्डकप 2019 के सेमीफाइनल में टीम की हार के बाद सेना से जुड़ गए थे महेंद्र सिंह धोनी

खास बातें

  • फिलहाल पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ नई दिल्ली में मौजूद हैं धोनी
  • टेरिटोरियल आर्मी में धोनी ने 15 अगस्त को अपनी ड्यूटी समाप्त की
  • विंडीज दौरे पर धोनी की जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को किया गया शामिल
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) टेरिटोरियल आर्मी यूनिट के साथ समय बिताकर वापस लौट आए हैं. धोनी फिलहाल पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ नई दिल्ली में मौजूद हैं. उन्होंने वर्ल्डकप 2019 (World Cup 2019) के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ मिली हार के बाद उठी संन्यास की अटकलों के बीच ब्रेक लेकर दो सप्ताह के लिए जम्मू में 106 टीए बटालियन (पैरा) के साथ समय बिताया. टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि पा चुके धोनी ने 15 अगस्त को अपनी ड्यूटी समाप्त की. 

मुंबई की सड़क पर लैंबोर्गिनी हुराकैन कार दौड़ाते नजर आएं हार्दिक पंड्या, देखें VIDEO

धोनी (MS Dhoni) को विक्टर फोर्स के हिस्से के रूप में कश्मीर घाटी में तैनात किया गया था और उन्होने पट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट ड्यूटी की जिम्मेदारी निभाई. वह बाद में 73वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लद्दाख में दिखे और वहां के बच्चों के साथ क्रिकेट खेली. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं.


विराट कोहली के इस शॉट के फैन हुए दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स, कही यह बात, देखें VIDEO

उनकी गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) दौरे पर पहुंची भारतीय टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने विकेटकीपर-बल्लेबाजी की भूमिका निभाई. दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ होने वाली सीरीज में धोनी के वापसी की उम्मीद है. दक्षिण अफ्रीका टीम (South Africa Cricket team) सितंबर में भारत का दौरा करेगी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)