मुंबई की सड़क पर लैंबोर्गिनी हुराकैन कार दौड़ाते नजर आए हार्दिक पंड्या, देखें VIDEO

मुंबई की सड़क पर लैंबोर्गिनी हुराकैन कार दौड़ाते नजर आए हार्दिक पंड्या, देखें VIDEO

वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची भारतीय टीम में शामिल नहीं हैं हार्दिक पंड्या

खास बातें

  • भाई क्रुणाल के साथ लैंबोर्गिनी हुराकैन कार चलाते नज़र आए हार्दिक
  • टी20 सीरीज के दो मैचों में टीम में शामिल थे क्रुणाल
  • विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की टीम में नजर आ सकते हैं हार्दिक
मुंबई:

भारतीय (India Cricket team) क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और उनके भाई क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) इन दिनों क्रिकेट से ब्रेक को एंजॉय कर रहे हैं. हाल ही में दोनों भाइयों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में हार्दिक मुंबई की सड़क पर लैंबोर्गिनी हुराकैन (Lamborghini Huracan) कार चलाते हुए देखे जा सकते हैं. अरनियासो सैंटो रंग की यह कार एकदम नई नजर आती है. पंड्या बंधुओं की इस नए कार की कीमत शोरूम में 3.73 करोड़ रुपए है. इस साल फरवरी में भारत में लॉन्च हुई नई लैंबॉर्गिनी हुराकैन ईवो सुपरकार का एक नया रूप है. अभी इसमें कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं और इसकी गति को भी बढ़ा दिया गया है. 2014 में वर्ल्ड स्तर पर लॉन्च होने के कुछ समय बाद ही लैंबोर्गिनी हुराकैन भारत में भी लॉन्च हो गई थी.  

विराट कोहली के इस शॉट के फैन हुए दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स, कही यह बात, देखें VIDEO

वर्ल्डकप 2019 (World Cup 2019) के समाप्त होने के बाद वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) दौरे पर पहुंची टीम में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को शामिल नहीं किया गया था. उन्हें इस पूरे दौरे पर आराम दिया गया है. हालांकि वह टेस्ट सीरीज में खेलेंगे. वहीं क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) टी20 सीरीज में टीम में गए थे. भारत ने यह सीरीज 3-0 से जीती थी. क्रुणाल ने दो पारियों में 32 रन बनाए थे और तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए थे. सितंबर जब भारत दक्षिण अफ्रीका टीम (IND vs SA) की मेजबानी करेगा तो हार्दिक पंड्या को टीम में शामिल किया जा सकता है. 


कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल नहीं बढ़ाने के PCB के फैसले से उत्साहित हैं अजहर महमूद, कही यह बात

दक्षिण अफ्रीका (South Africa team) भारत के दौरे की शुरुआत सीमित ओवरों के मैचों के साथ करेगा जिसका पहला मैच धर्मशाला में 15 सितंबर को खेला जाएगा. इसके बाद विशाखापत्तनम में टेस्ट मुकाबले दो से छह अक्टूबर, पुणे में 10 से 14 अक्टूबर और रांची में 19 से 23 अक्टूबर तक खेले जाएंगे जो नवगठित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) टेस्ट चैम्पियनशिप में टीम के लिए पहला दौरा होगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार