राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

इसी बीच टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने मैदान पर आये राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कुल 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे उन्हें क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, चेतन सकारिया और ग्लेन फिलिप्स ने 1-1 विकेट निकालकर दिया| लेकिन अब देखना ये है कि राजस्थान की बल्लेबाज़ी आक्रमण की तरफ से इस 172 रनों के लक्ष्य को चेज़ करते हैं? या फिर मॉर्गन अपनी कप्तानी और गेंदबाजों के बेहतर प्रदर्शन से इस स्कोर को डिफेंड करते हुए प्ले ऑफ में अपनी एंट्री कर लेते है|

शुभमन गिल (56) के द्वारा खेली गई शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर कोलकाता ने शारजाह के मैदान पर खड़ा किया इस लीग दूसरे लेग में अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर| अब राजस्थान के सामने 172 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया मॉर्गन की सेना ने यहाँ पर| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई मॉर्गन एंड आर्मी ने अपना पहला विकेट इनफॉर्म बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर (38) के रूप में गंवाया| जिसके बाद नितीश राणा (12) तो राहुल त्रिपाठी 21 रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने| हालाँकि अंत में इयोन मॉर्गन (13) ने दिनेश कार्तिक (14) के साथ मिलकर कुछ बाउंड्री लगाया और अपनी टीम के स्कोर को 171 रनों तक पहुँचाया|


19.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल| एलबीडबल्यू की अपील भी थी लेकिन अम्पायर ने उसे नकार दिया| लेग साइड पर गई गेंद पैड्स से लगने के बाद और रन भाग लिया| देखने पर पता चला कि ये गेंद लेग स्टम्प के काफी बाहर लग रही थी| इस रन के साथ कोलकाता की पारी 171 तक पहुँच गई जो इस हाफ का शारजाह के मैदान का सबसे बड़ा स्कोर हो गया| राजस्थान के सामने 172 रनों का लक्ष्य|

19.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! काफी समय के बाद मॉर्गन के बल्लेसे आती हुई बड़ी हिट!!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेला, बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क, बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

19.4 ओवर (4 रन) 4 बाईज| ओह!! संजू ये क्या कर रहे हैं आप!! आपसे इस तरह की खराब कीपिंग देखने को नहीं मिलती| आगे से आपने गेंद को लपका नहीं और बॉल निकल गई थर्ड मैन बाउंड्री के पार चार रनों के लिए|

19.3 ओवर (1 रन) इस बार सिंगल मिल गया, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

19.3 ओवर (2 रन) 2 वाईड्स! ओह!! बाल बाल बचे बल्लेबाज़ मॉर्गन नॉन स्ट्राइकर एंड पर| पास से थ्रो नहीं मार पाए मॉरिस!! कीपर के पास से बाई का रन भाग गए थे, थ्रो आयेया कीपर की तरफ से गेंदबाज़ के पास लेकिन वो हिट लगाने से चूक गए|

19.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में हीव किया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

19.1 ओवर (1 रन) बाई के रूप में आया सिंगल, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| कीपर तक गई जहाँ से रन भाग लिया|

18.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पैड्स की गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेला, फील्डर डीप में तैनात, एक ही रन मिल पाया| अब महज़ 6 गेंद शेष, कितने बनेंगे?

18.5 ओवर (4 रन) चौका! थर्ड मैन की दिशा में स्क्वीज़ किया| गैप मिला और गेंद बड़े आराम से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

18.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की तरफ इसे हीव करते हुए सिंगल हासिल किया|

18.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल यहाँ पर आई| बल्लेबाज़ ने यहाँ स्कूप शॉट का किया इस्तेमाल लेकिन गेंद की लाइन से चूक गए|

18.2 ओवर (1 रन) पॉइंट पर इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

18.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

17.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लेट कट करने गए लेकिन एबत हुए बल्लेबाज़| 148/4 कोलकाता, अब दो ओवर शेष|

17.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर आता हुआ, कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|

17.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

17.3 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया!! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ यहाँ पर| रिप्ले में देखने पर पता चला कि ये गेंद विकेट्स मिसिंग हो रही थी| बड़ा शॉट खेलने गए थे और पैड्स पर खा बैठे थे गेंद| नॉट आउट मिला और लेग बाई के रूप में रन आया|

17.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

17.1 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!! चेतन सकरिया के खाते में पहली विकेट, राहुल ने बनाए 21 रन| कोलकाता को लगा चौथा झटका| विकेट लाइन की गेंद को क्रॉस मारने चले गए| मिडिल स्टम्प की लाइन पर थी गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे जैसे ही मिस किया गेंद जाकर सीधा मिडिल स्टम्प को लग गई और बूम| सकरिया ने अपने अंदाज़ में मनाया विकेट का जश्न| 145/4 कोलकाता|

16.6 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! बाल बाल बचे कार्तिक यहाँ पर!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए, बल्ले पर नहीं ऐया गेंद सीधे पैड्स को जा लगी जिसके बाद रन लेना चाहते थे बल्लेबाज़| इसी बीच गेंदबाज़ भागते हुए आये फिर बल्लेबाज़ ने अपने क्रीज़ की ओर मोड़कर डाईव लगाया पर गेंदबाज़ ने गेंद को उठाकर स्टंप्स को लगा दिया रन आउट की हुई अपील, अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद जब स्टंप्स को जाकर लगी थी तो बल्लेबाज़ क्रीज़ में अ गए थे| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

16.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! धीमी गति की गेंद पर पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे मैदान के बाहर गई रोड पर मिला सिक्स|

16.4 ओवर (1 रन) धीमी गति की पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

16.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कट किया, एक टप्पा खाकर कीपर के हाथ में गई|

16.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

16.1 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन हासिल किया|

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल, मिड ऑन की दिशा में खेला और रन हासिल किया| 135/3 कोलकाता|

15.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|

15.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! कोलकाता को लगा तीसरा झटका| सेट बल्लेबाज़ शुभमन गिल 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे| क्रिस मॉरिस के हाथ लगी पहली विकेट| आगे डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलने गए लेकिन बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद सीधे कवर्स की ओर हवा में गई जहाँ से यशस्वी जायसवाल ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 133/3 कोलकाता|

दिनेश कार्तिक बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

15.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

15.3 ओवर (4 रन) चौका! ओहोहो!! टिपिकल विराट कोहली स्पेशल शॉट लेकिन विराट के बल्ले से नहीं बल्कि गिल के बल्ले से आया| ओह!! रुकिए, सिर्फ इस शॉट की ही नहीं बल्कि मिड विकेट बाउंड्री पर फिलिप्स के भी भरसक प्रयास की तारीफ़ होनी चाहिए यहाँ पर| मिड विकेट से अपने बाएँ ओर तेज़ी से भागते हुए एक शानदार छलांग लगाई लेकिन गेंद तक नहीं पहुँच पाए| अगर ये हाथ में आ जाता कैच तो अबतक का सबसे बेस्ट कैच हो जाता| फील्डिंग के लिए 10 में से 100 अंक मेरी तरफ से दिया जाएगा|

15.2 ओवर (0 रन) तीर के माफिक सीधा शॉट!! काफी ताक़त से मारा हुआ लेकिन जाकर सीधा स्टम्प्स से टकरा गया और वहीँ रुक गई गेंद, रन का मौका नहीं बन पाया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ बॉल को सामने की तरफ खेला, फील्डर वहां तैनात, एक ही रन मिल पायेगा| अब त्रिपाठी को भी बल्ला चालाना होगा|

मैच रिपोर्ट