राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

14.5 ओवर (4 रन) नसीब का चौका और इसी एक साथ गिल का एक और अर्धशतक पूरा हुआ| फ्रेंच कट!!! भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़ बोल्ड होने से बचे यहाँ पर| फुल गेंद, पड़ने के बाद शरीर की तरफ आई, ड्राइव मारने गए क्रीज़ से ही, बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा, फाइन लेग पर गई जहाँ से बाउंड्री के पार निकल गई गेंद| एक बेहतरीन पारी का मिला गिल को इनाम, अब बस इस पारी को और भी आगे की तरफ लेते जाए|


14.4 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद को राहुल ने आगे आकर शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया, एक रन मिला|

14.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेला, एक रन आया|

14.2 ओवर (1 रन) फाइन लेग की दिशा में खेला| गैप में गई बॉल एक रन मिला|

14.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|

टाइम आउट का हुआ समय!! 14 ओवर की समाप्ति के बाद 119/2 कोलकाता| अब 36 गेंद शेष है देखना है कोलकाता कितने स्कोर तक पहुँच पाती है...

13.6 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद लेकिन बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

13.5 ओवर (4 रन) चौका!!! करार कट शॉट राहुल त्रिपाठी के बल्ले से देखने को मिला| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद डीप पॉइंट की दिशा में कट किया, गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

13.4 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार स्टे्ट शॉट खेला यहाँ पर| ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से गेंदबाज़ के सर के ऊपर से खेला| एक टप्पा खाकर बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

13.3 ओवर (1 रन) फुलटॉस गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर गिल ने खेलकर सिंगल लिया|

13.2 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

13.1 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

12.6 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! एक टफ चांस कीपर संजू के पास गया जिसे वो टपका गए| 5 रनों पर त्रिपाठी को मिला जीवनदान| कटर बॉल थी जिसे ड्राइव करने गए थे बल्लेबाज़| बल्ले का बाहरी किनारा लगा और एक रेगुलेशन कैच कीपर के दाएं ओर गया जिसे गल्व्स में तो लिया लेकिन लपक नहीं पाए| कितना भारी पड़ेगा राजस्थान को ये कैच ड्रॉप वो तो वक़्त ही बताएगा|

12.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

12.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

12.3 ओवर (4 रन) चौका! पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी| बड़े आराम से इस गेंद को टाइम किया और एक बाउंड्री टीम के खाते में डाली|

12.2 ओवर (1 रन) सिंगल, कवर्स की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|

12.1 ओवर (3 रन) तीन रन!! पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया, फील्डर उसके पीछे भागे शिवम, डाईव लगाकर गेंद को रोका और चौका बचाया| इसी बीच वो चोटिल भी हुए|

11.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ खोला अपना खाता| गेंद को बड़े आराम से मिड विकेट बाउंड्री के पार भेज दिया और गैप हासिल करते हुए चार रन अपने और टीम के खाते में डाला|

11.6 ओवर (1 रन) वाइड! क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

अगले बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी हो सकते हैं...

11.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! कोलकाता को लगा दूसरा झटका| नितीश राणा 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ग्लेन फ़िलिप्स को मिली पहली विकेट| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से खेलने गए| बल्ले और गेंद का उतना अच्छा ताल मेल नहीं हुआ की गेंद स्टैंड तक पहुँच सके| हवा में गई बॉल सीधे फील्डर के हाथ में जहाँ से लियाम लिविंगस्टोन ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 92/2 कोलकाता|

11.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार स्टे्ट शॉट खेला यहाँ पर| ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से गेंदबाज़ के सर के ऊपर से खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

11.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला, 1 रन मिला|

11.2 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|

11.1 ओवर (4 रन) चौका!!! नितीश राणा के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की|

10.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

नितीश राणा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

10.5 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! तेवतिया ने दिलाया अहम ब्रेक थ्रू!! 38 रन बनाकर अय्यर लौटे पवेलियन| विकेट लाइन की गेंद को रिवर्स शॉट लगाने गए| गेंद की लाइन और टर्न से बीट हुए और पैरों के बीच से निकलकर बॉल जाकर ऑफ़ स्टम्प से टकरा गई| कोई ज़रुरत नहीं थी इस खराब शॉट की क्योंकि इस टफ पिच पर एक सेट बल्लेबाज़ी बड़ा स्कोर लगा सकता था| अब आने वाले बल्लेबाज़ को तकलीफ हो सकती है| 79/1 कोलकाता|

10.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! कवर पॉइंट की तरफ खेला जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|

10.3 ओवर (1 रन) लेट कट किया इस गेंद को पॉइंट की तरफ जहाँ से एक रन ही हासिल हुआ|

10.2 ओवर (1 रन) इस बार पैड्स पर डाली गई गेंद, सिंगल से काम चलाया|

10.2 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई ये गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन शॉट, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए शॉट्स लगाया|

मैच रिपोर्ट