कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल| गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

4.5 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर खेला जहाँ से एक रन मिला|


4.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

4.3 ओवर (0 रन) कीपर ऊपर रखकर गेंदबाजी कर रहे| फुलर लेंथ गेंद को ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिला|

4.2 ओवर (0 रन) इस बार डॉट बॉल आई, क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|

4.1 ओवर (6 रन) छक्का! इस बार आगे डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ उठाकर मारा| संपर्क इतना बढ़िया कि साईट स्क्रीन के पार जाकर गिरी गेंद| कुछ इस तरह के और शॉट्स की दरकार|

3.6 ओवर (0 रन) कमला की फील्डिंग कवर्स पर| अपने बाएँ ओर डाईव लगाकर चौका बचाया| बड़े शॉट्स लगाने में अबतक असफल रहे हैं बल्लेबाज़| 20/0 कोलकाता|

3.5 ओवर (1 रन) एक बार फिर से बड़े शॉट के लिए गए थे लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर नहीं आई गेंद| फील्डर की तरफ गई जहाँ से सिंगल ही मिल पाया|

3.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

3.4 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के बाहर रखी गई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

3.3 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल नहीं हुआ|

3.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

3.1 ओवर (0 रन) फुलर लेंथ बॉल को कवर्स की दिशा में खेला लेकिन फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं हुआ|

2.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लेग साइड पर इस गेंद को खेला और रन हासिल किया| 17/0 कोलकाता| एक सधी हुई शुरुआत|

2.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

2.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|

2.3 ओवर (0 रन) कट लगाने गए थे लेकिन पूरी तरह से बीट हुए बल्लेबाज़| अंदरूनी किनारा लेकर एक टप्पे के बाद कीपर तक गई गेंद|

2.2 ओवर (0 रन) डॉट बॉल यहाँ पर आती हुई, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

2.1 ओवर (0 रन) एक डॉट बॉल यहाँ पर, मिड विकेट की दिशा में खेला|

1.6 ओवर (4 रन) चौका! हवा में थी गेंद लेकिन मिड ऑन फील्डर के पास से निकल गई बाउंड्री लाइन के बाहर पूरे चार रनों के लिए| ज़रा सा इधर उधर होती तो कैच बन सकता था| इस गेंद को आगे आकर सीधे बल्ले से उठा दिया था|

1.6 ओवर (2 रन) 2 वाईड्स! लेग स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद जिसे आगे आकर खेला लेकिन लेग स्टम्प के बाहर रखी थी और वाइड हुई|

1.5 ओवर (0 रन) ओह!! भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टम्प्स को मिस कर गई|

1.4 ओवर (1 रन) सिंगल, कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

1.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

1.2 ओवर (0 रन) ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद, कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला था इसे|

1.1 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

0.6 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

0.5 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से गेंद को पुश करते हुए गैप से सिंगल हासिल किया|

0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

0.3 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री इस मुकाबले की गिल के बल्ले से आती हुई| बेहतरीन ऑफ़ ड्राइव!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

0.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!! पहला रन बोर्ड पर लगता हुआ| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को लेग साइड पर फ्लिक किया और गैप से दो रन हासिल किये|

0.1 ओवर (0 रन) आउटस्विंग पहली ही गेंद पर!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ राजस्थान की टीम मैदान पर उतर चुकी है| सलामी जोड़ी के रूप में गिल और अय्यर होंगे जबकि पहला ओवर लेकर जयदेव उनादकट तैयार...

(playing 11 ) राजस्थान (प्लेइंग इलेवन) - यशस्वी जायसवाल, लियाम लिविंगस्टन, संजू सैमसन, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान

(playing 11 ) कोलकाता (प्लेइंग इलेवन) - शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्गसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती

इयोन मॉर्गन ने टॉस हारने के बाद बताया कि जाहिर तौर पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। हमने दुबई में धीमे विकेट पर मजबूत प्रदर्शन किया और हमें यहां अच्छा स्कोर बनाने की जरूरत है। अगर हम यहां जीत जाते हैं तो काफी कुछ बदल सकते हैं। आगे कहा कि लॉकी फर्गसन फिट हैं और वह टिम साउथी के स्थान पर वापस आ गए हैं। जब हमारे पास इस तरह की गहराई होती है और टिम आते हैं और प्रदर्शन करते हैं, तो इससे मदद मिलती है, लेकिन लॉकी अपनी गति से इस विकेट पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

संजू सैमसन ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिछले मैचों से इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करना आसान हो गया है। आगे कहा कि पिछले मैच से काफी कुछ सीखने को मिला है। हमें अपने शॉट्स के साथ होशियार होने की जरूरत है और हमें अच्छी लाइन और लेंथ से भी गेंदबाजी करने की जरूरत है। टीम में बदलाव हुए हैं ऐसा बताया जिनमें लिविंगस्टोन, मॉरिस, उनादकट आए हैं|

टॉस – संजू सैमसन ने कहा हेड्स और हेड्स ही आया, राजस्थान ने जीता है टॉस, पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

अब उनकी जगह कौन बाहर जाएगा ये तो वक़्त ही बताएगा| दूसरी तरफ संजू सैमसन नहीं चाहेंगे कि जो उनके साथ मुंबई के खिलाफ हुआ वो यहाँ भी दोहराया जाए इसलिए इस गेम में वो अपना सब कुछ दाव पर लगा देंगे| वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारेन को भी आज अपना सबसे बेस्ट निकालकर देना होगा वहीँ बल्लेबाज़ी में कप्तान मॉर्गन का बल्ला चलना भी बेहद ज़रूरी है| दूसरी ओर जाते-जाते सैमसन भी चाहेंगे कि अपनी विपक्षी टीम की पार्टी खराब की जाए और उनके रंग में भंग डाला जाए| तो ऐसे में ये जंग और भी रोमांचक हो जायेगी जिसके लिए हम और आपको करना होगा थोड़ा और इंतज़ार|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के मुकाबला नम्बर 54 में जो कोलकाता और राजस्थान के बीच खेला जाना है| राजस्थान का सफ़र यहाँ पूरी तरह से समाप्त हो चुका है लेकिन कोलकाता के पास अब भी प्ले ऑफ्स में जगह बनाने का एक सुनहरा मौका बना हुआ है| इस टीम को पता है कि अगर जीत जाती है तो मुंबई को उसके बाद एक बड़े मार्जिन से जीतना पड़ेगा ताकि नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से वो प्ले ऑफ्स में घुस पाए लेकिन उसके लिए कोलकाता ने भी अलग से प्लान बनाया होगा| आंद्रे रसेल और लौकी फर्गसन कल पूरी तरह से अभ्यास करते दिखे थे यानी इस महत्वपूर्ण मुकाबले में उनका खेलना लगभग तय है|