
WI vs IND: टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन भारतीय (India Cricket team) तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishan Sharma) ने एक के बाद एक पांच विकेट लेकर वेस्टइंडीज टीम (West Indies Cricket team) को बैकफुट पर धकेल दिया. ईशांत शर्मा की टेस्ट क्रिकेट में यह 9वीं बार यह कारनामा किया है. इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट लेने से केवल एक विकेट दूर है. अगर ईशांत सीरीज में एक ओर विकेट लेते हैं तो वह टेस्ट में 250 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. इस मैच में ईशांत शर्मा ने सबसे पहले वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) (14) को आउट किया. ब्रैथवेट के बाद इन-फॉर्म रोस्टन चेज (Roston Chase) (48), शाई होप (Shai Hope) (24), शिमरोन हेटमेयर (Shimron Hetmyer) (35) और केमर रोच (Kemar Roach) (0) ईशांत के शिकार बने. दिन का खेल खत्म होने तक ईशांत शर्मा ने 5/42 का आंकड़ा अपने नाम किया.
WI vs IND 1st Test Day 2: विंडीज के 8 विकेट पर 189 रन, 108 रन से पिछड़ा
That's the end of the day, and what a brilliant session that was for India.
— ICC (@ICC) August 23, 2019
Ishant Sharma has five wickets to his name and West Indies are 189/8, trailing India by 108 runs. #WIvIND SCORECARD https://t.co/egvDo7fncD pic.twitter.com/kObQZ9M98J
ईशांत शर्मा (Ishan Sharma) की इस धमाकेदार गेंदबाजी के चलते वेस्टइंडीज टीम (West Indies Cricket team) 189/8 रन ही बना सकी. वहीं इससे पहले भारतीय टीम (India Cricket team) ने बल्लेबाजी करते 297 रनों पर अपनी पारी समाप्त की थी. इस तरह मेजबान टीम अभी भी 108 रनों से पिछड़ी हुई है. वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज (Roston Chase) सबसे बड़े स्कोरर रहे जिन्होंने 47 रनों पर 48 रन बनाए. रोस्टन के बाद जॉन कैंपबेल (John Campbell) ने 30 गेंदों पर 23 रन, डैरेन ब्रावो (Darren Bravo) ने 27 गेंदों पर 18 रन, शाई होप (Shai Hope) ने 65 गेंदों पर 24 रन और हेटमेयर (Shimron Hetmyer) ने 47 गेदों पर 35 रनों का योगदान दिया.
सबसे कम मैचों में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, जाने कौन है टॉप पर
You beauty @ImIshant - 5 wickets for the speedster and West Indies end Day 2 on 189/8 #TeamIndia #WIvsIND pic.twitter.com/9TfKr8B3EY
— BCCI (@BCCI) August 23, 2019
इससे पहले बल्लेबाजी के दौरान भारत के शीर्ष और मध्यक्रम के लड़खड़ाने के बाद ईशांत ने बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जमाया था. भारतीय टीम जब छह विकेट पर 203 रन बनाकर एक सम्मानजनक स्कोर के लिए जूझ रही थी तब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की अर्धशतकीय (58) पारी के बाद ईशांत ने शर्मा ने 62 गेंदों पर 62 बनाकर टीम के स्कोर को 297 रनों पर पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.
वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं