
India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन आज किया जाएगा. एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति लांग फॉमेट के लिए टीम चुनेगी. ओपनर लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) का खराब फॉर्म सिलेक्टर्स के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद संकेत दे चुके हैं कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को ओपनर के तौर पर आजमाया जा सकता है. बंगाल के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran)को भी टेस्ट टीम में चयन का दावेदार माना जा रहा है. उन्हें रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह दी जा सकती है. ईश्वरन ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट और भारत ए की ओर से खेलते हुए रनों को अंबार लगाया है और चयन के दावेदार के रूप में उभरे हैं. ईश्वरन के अलावा गुजरात के प्रियंक पांचाल (Priyank Panchal) और पंजाब के युवा शुभमन गिल (Shubman Gill) को भी ओपनर के रूप में दावेदारों में गिना जा रहा है.
हार्दिक पंड्या ने 'बिग ब्रदर' क्रुणाल का बनाया मजाक तो यूं मिला करारा जवाब, देखें VIDEO
रोहित वेस्टइंडीज को दौरा करने वाली भारतीय टेस्ट टीम में शामिल थे लेकिन मिडिल ऑर्डर में अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी के शानदार प्रदर्शन के बीच उन्हें प्लेइंग XI में स्थान नहीं मिल पाया था. रोहित (Rohit Sharma) को सीरीज के दोनों मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना पड़ा था. ऐसे में रोहित शर्मा के लिए ओपनर के तौर पर जगह बनाई जा सकती है. रोहित भारत की शॉर्टर फॉर्मेट के टीम के बेहद महत्वपूर्ण सदस्य हैं लेकिन टेस्ट टीम के अभी तक वे नियमित सदस्य नहीं बन सके हैं. तीसरे क्रम पर चेतेश्वर पुजारा और चौथे क्रम पर कप्तान विराट कोहली के स्थान को लेकर कोई संशय नहीं है जबकि रहाणे का पांचवें और हनुमा विहारी का छठे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए चुना जाना तय है.
गेंदबाजी में तीन स्पिनरों के तौर पर रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का चुना जाना तय माना जा रहा है. तेज गेंदबाजी का दारोमदार ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के कंधों पर रहेगा. यदि शमी को रेस्ट दिया गया तो उमेश यादव (Umesh Yadav)उनका विकल्प हो सकते हैं. हर किसी की नजर इस बात पर भी टिकी है कि हरफनमौला हार्दिक पंड्या को टेस्ट टीम में जगह मिल पाती है या नहीं. (इनपुट: PTI)
वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं