
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (chief selector MSK Prasad) ने कहा है कि लोकेश राहुल (Lokesh Rahul)का फॉर्म चयनकर्ताओं के लिए चिंता का सबब बना हुआ है और इसे ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) को टेस्ट ओपनर के तौर पर आजमाया जा सकता है. राहुल ने वेस्टइंडीज में खेलते हुए दो टेस्ट मैचों में 44, 38, 13 और 6 रनों की पारी खेली. राहुल इतने खराब दौर से गुजर रहे हैं कि 12 पारियों के बाद में वह एक टेस्ट अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ राहुल ने 149 रनों की पारी खेली थी.
जब रोहित शर्मा के सामने उनके दो कैरेबियन फैंस ने किया बिंदास डांस, देखें VIDEO
प्रसाद ने इंडिया टुडे से कहा, "वेस्टइंडीज दौरे के समापन के बाद से अब तक चयन समिति की बैठक नहीं हुई है. हम निश्चित तौर पर राहुल को ओपनर के तौर पर बनाए रखने के बारे में चर्चा करेंगे. राहुल (Lokesh Rahul) प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन अभी खराब दौर से गुजर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए हम रोहित को बतौर टेस्ट ओपनर आजमा सकते हैं. " इससे पहले, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी रोहित ( Rohit Sharma) को टेस्ट ओपनर के तौर पर मौका दिए जाने की पैरवी कर चुके हैं. गांगुली ने कहा था कि रोहित को निश्चित तौर पर टेस्ट क्रिकेट में और मौका मिलना चाहिए. गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में रोहित शर्मा को खेलने का मौका नहीं मिल पाया था. मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी की मौजूदगी के कारण रोहित प्लेइंग XI में स्थान नहीं बना सके थे. भारतीय टीम को अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 और इतने ही टेस्ट मैच खेलने हैं. यह सीरीज 15 सितम्बर से शुरू होगी. (इनपुट:IANS)
दक्षिण अफ्रीका टीम के भारत दौरे का कार्यक्रम
पहला टी20 मैच, 15 सितंबर, धर्मशाला
दूसरा टी20 मैच, 18 सितंबर, मोहाली
तीसरा टी20 मैच, 22 सितंबर, बेंगलुरू
पहला टेस्ट मैच, 2 से 6 अक्टूबर, विशाखापट्टनम
दूसरा टेस्ट मैच, 10 से 14 अक्टूबर, पुणे
तीसरा टेस्ट मैच, 19 से 23 अक्टूबर, रांची.
वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं