
India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को हुए तीसरे टी20 मुकाबले (India vs South Africa, 3rd) में भारतीय टीम को 9 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों ही क्षेत्रों में टीम इंडिया के खिलाड़ी अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके. मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma)आपा खो बैठे और उन्होंने तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini)पर गुस्सा दिखाया. विराट कोहली के फील्ड से बाहर होने के कारण रोहित ने चिन्नास्वामी स्टेडियम पर कुछ समय कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली. रोहित शर्मा का साथी गेंदबाजी पर आपा खोले हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
— Liton Das (@BattingAtDubai) September 24, 2019
वाकया 12वें ओवर का है जब नवदीप सैनी (Navdeep Saini) की लगातार गेंदों पर चौके लगे. सैनी ने लेग साइड पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज तेंबा बावुमा को फुलटॉस फेंकी जिस पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने चौका जमा दिया. इस पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गेंदबाज को दिमाग का इस्तेमाल करने की नसीहत दे डाली.
कहीं Vinod Rai का बयान Rahul Dravid को मुसीबत में तो नहीं डाल देगा
मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया . भारतीय (Team India) टीम की बल्लेबाजी नाकाम रही और टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन का छोटा स्कोर ही बना सकी. ओपनर शिखर धवन (36) के अलावा कोई बल्लेबाज अहम योगदान नहीं दे सका. जवाब में क्विंटन डिकॉक की दक्षिण अफ्रीकी टीम ने लक्ष्य 16.5 ओवर में महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए कप्तान डिकॉक (Quinton de Kock) ने नाबाद 79 रन की दमदार पारी खेली. सीरीज के दूसरे टी20 मैच में भी अर्धशतक जड़ने वाले डिकॉक मैन ऑफ द सीरीज घोषित किए गए. सीरीज के अंतर्गत धर्मशाला का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि मोहाली में खेले गए दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी.टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रहने के बाद अब दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मैच 2 अक्टूबर से खेला जाएगा.
वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं