जीशान अली बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
14.5 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! यू मिस आई हिट!! आवेश को मिली उनकी पहली विकेट, एजाज़ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को सामने की तरफ मारने गए| बल्ला काफी तेज़ी से तो घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हो सका और बॉल सीधा जाकर मिडिल स्टम्प को उड़ा गई| हाँ अगर ये बल्ले पर आती तो काफी दूर बाउंड्री के जाकर गिरती लेकिन ऐसा नहीं हो सका| रन रेट भी काफी तेज़ी से ऊपर की ओर चढ़ता हुआ| 105/4 होंगकोंग, लक्ष्य से 88 रन दूर|
14.4 ओवर (4 रन) चौका! एक बढ़िया बाउंड्री यहाँ पर हासिल हो गई| ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई| एक बड़ा गैप था जिसकी वजह से बाउंड्री हासिल हो गई|
14.3 ओवर (2 रन) नॉट आउट!! काफी अंदर क्रीज़ के घुस चुके थे बल्लेबाज़| टॉप एज लेकर कीपर के पीछे गई और नो मेंस लैंड में जा गिरी गेंद| पन्त ने उसका पीछा करते हुए फील्ड किया और बोलर की तरफ थ्रो कर दिया|
14.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! काफी जोर से इस गेंद पर बल्ला चलाया लेकिन गेंद की लाइन से बीट हो गए|
14.1 ओवर (1 रन) पुल लगाने गए इस गेंद पर लेकिन बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर शरीर से टकराई बॉल और ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
आवेश खान अपना ओवर जारी रखेंगे...
13.6 ओवर (1 रन) इस आखिरी गेंद पर भी आया सिंगल| मिड विकेट की तरफ पुल शॉट खेला गया जहाँ से एक रन का ही मौका बन पाया|
13.5 ओवर (1 रन) इस बार छोटी पटकी हुई गेंद को लेग साइड पर खेला| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल सका|
13.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! अच्छी वापसी अर्शदीप द्वारा| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद कट लगाने गए लेकिन बीट हो गए|
13.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद! बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
13.2 ओवर (1 रन) इस बार पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
13.1 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!! हवा में थी गेंद लेकिन गैप से निकल गई| किस्मत भी यहाँ पर बल्लेबाज़ का साथ दे रही है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को दूर से ही ड्राइव कर बैठे थे| गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई निकल गई बाउंड्री की तरफ|
12.6 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| मिड ऑफ़ पर कार्तिक ने गेंद को पकड़कर थ्रो करने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे| 42 गेंदों पर 102 रनों की दरकार|
12.5 ओवर (6 रन) छक्का! बेहतरीन शॉट वो भी कवर्स के ऊपर से| जितनी तारीफ की जाए उतनी कम| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बीच बल्ले से खेला| जैसे ही बल्ले पर लगी सबको पता चल गया कि ये तो सीधा स्टैंड्स में जाकर रुकेगी और वही हुआ|
12.4 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन| शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया| बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर|
12.3 ओवर (0 रन) बेहतरीन बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली, बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ, कीपर ने उछाल के साथ गेंद को एक हाथ से रोका|
12.2 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका! कवर पॉइंट के ऊपर से मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के खाली स्थान से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
12.1 ओवर (1 रन) बड़ा शॉट लगाया लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर नहीं आई गेंद| ऑफ़ साइड पर गई, फील्डर ने उसे रोका, एक ही रन मिला|
11.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई जडेजा के एक बेहतरीन स्पेल की समाप्ति| इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| 78/3 होंगकोंग|
11.5 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेट कट खेलते हुए एक रन निकाला|
11.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
11.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
11.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
एजाज खान बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
11.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! जड्डू ने बाबर की 41 रनों की बेहतरीन पारी का किया अंत| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई गेंद जिसको बाबर बड़े शॉट के रूप में लपेटने चले गए| गेंद की पिच तक नहीं पहुंचे और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पॉइंट की तरफ हवा में खिल गई गेंद जहाँ से फील्डर आवेश ने पकड़ा एक आसान सा कैच| भारत को इस विकेट से काफी राहत मिली होगी| 74/3 होंगकोंग, लक्ष्य से अभी भी 119 रन दूर|
10.6 ओवर (0 रन) इस बार क़दमों का इस्तेमाल करते हुए कवर्स की तरफ गेंद को खेला लेकिन गैप हासिल नही हो सका|
10.5 ओवर (4 रन) चौका! थोड़ा सा लेग साइड की तरफ ड्रिफ्ट किया इस गेंद को जिसका बल्लेबाज़ ने फायदा उठाया और स्क्वायर लेग की दिशा में खेला स्वीप शॉट| गैप से चार रन हासिल कर लिया|
10.4 ओवर (1 रन) फिर से बड़े शॉट के लिए गए बल्लेबाज़ लेकिन गुगली की वजह से मिस हिट हो गया| एक ही रन मिलेगा|
10.3 ओवर (2 रन) इस बार क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| तेज़ी से भागकर दो रन पूरे किये|
10.2 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
10.1 ओवर (1 रन) लेग स्पिन गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप से एक रन हासिल किया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन निकाला|