ऑस्‍ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर बोले, 'एरॉन फिंच दुनिया के सबसे खतरनाक बल्‍लेबाजों में से एक'

ऑस्‍ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर बोले, 'एरॉन फिंच दुनिया के सबसे खतरनाक बल्‍लेबाजों में से एक'

एरॉन फिंच इस समय बल्‍लेबाजी के लिहाज से अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं (फाइल फोटो)

खास बातें

  • फिंच का फॉर्म बना ऑस्‍ट्रेलिया के लिए चिंता
  • दोनों टी20 मैचों में बड़ा स्‍कोर नहीं बना पाए थे
  • कोच लैंगर बोले, फिंच को समर्थन की जरूरत है

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज शनिवार से प्रारंभ होगी. वनडे सीरीज का पहला मैच (1st ODI) शनिवार को हैदराबाद में खेला जाएगा. वनडे सीरीज से पहले मेहमान ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की प्रमुख चिंता कप्‍तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) के फॉर्म को लेकर हैं. फिंच का पिछले पांच वनडे मैचों में स्‍कोर 5, 41, 11, 6, 6 और 14 रन रहा है. ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने अपने इस भारत दौरे में हालांकि दो टी20 मैचों की सीरीज 2-0 के एकतरफा अंतर से जीती लेकिन फिंच इसमें भी फ्लॉप रहे. वे विशाखापट्टनम के पहले टी20 मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए जबकि बेंगलुरू के दूसरे टी20 में वे सिर्फ 8 रन बना सके. इस समय करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे फिंच के समर्थन में कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) आगे आए हैं. लैंगर ने कहा कि फिंच को बस पर्याप्‍त सलाह और समर्थन की जरूरत है. वे जल्‍द ही फॉर्म में लौट आएंगे.

एरॉन फिंच ने माना, 'पिछले छह माह मेरे लिए बेहद मुश्किल भरे रहे'

ऐसे समय जब Aaron Finch अपने फॉर्म को लेकर चौतरफा आलोचना झेल रहे हैं, cricket.com.au ने लैंगर के हवाले से कहा, 'वह (फिंच) बेहतरीन खिलाड़ी, इंसान और कप्‍तान है. हम जानते हैं कि वह आगे अच्‍छा खेलेगा.' उन्‍होंने कहा कि हमें फॉर्म को समर्थन जारी जारी रखना होगा.दुनिया में ज्‍यादा विस्‍फोटक बल्‍लेबाज नहीं हैं-हम मैक्‍सी (ग्‍लेन मैक्‍सवेल), मार्कस स्‍टोइनिस के बारे में बात करते हैं...हमारे कुछ खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी करते हैं लेकिन जब वह (फिंच) अपनी रौ में होती है तो वह भी सफेद बॉल के क्रिकेट में बेहद खतरनाक हो जाते हैं. फिंच (Aaron Finch) की नेतृत्‍व क्षमता से भी लैंगर प्रभावित हैं.उन्‍होंने कहा कि भारत के खिलाफ टी20 सीरीज की जीत के बाद फिंच की कप्‍तानी में और निखार आएगा. कोच के अनुसार, फिंच की खास बात यह है कि उनकी कप्‍तानी में स्थिरता है. कप्‍तानी के बाद भी उनके व्‍यक्तित्‍व और साथियों के साथ उनके व्‍यवहार में बदलाव नहीं आया है.


एरॉन फिंच ने ऑस्‍ट्रेलिया की हार की 'कार दुर्घटना' से की तुलना....

भारत-ऑस्‍ट्रेलिया वनडे सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है..
पहला वनडे: 2 मार्च (हैदराबाद)
दूसरा वनडे: 5 मार्च (नागपुर)
तीसरा वनडे: 8 मार्च (रांची)
चौथा वनडे: 10 मार्च (मोहाली)
पांचवा वनडे: 13 मार्च (नई दिल्‍ली).

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत पर यह बोले कोहली