
मोहम्मद सिराज की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंडिया-ए ने यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को दक्षिण अफ्रीका-ए को दबाव में डाल दिया. यहा कहें कि अब उसका पारी की हार या हार से बचना बहुत ही मुश्किल है. इंडिया-ए ने अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 584 रनों पर घोषित कर मेहमान टीम पर 339 रनों की बढ़त ले ली थी. तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका-ए को सिराज ने अच्छी शुरुआत नहीं मिलने दी. मेहमान टीम ने दिन का अंत चार विकेट के नुकसान पर 99 रनों के साथ किया.
India A had another productive day and this time it was Mohammed Siraj who took all four wickets in SA A's 2nd innings to go with his 5 in the first innings. SA A 99/4 and trail by 239 runs.
— BCCI (@BCCI) August 6, 2018
More details on @BCCIdomestic and here https://t.co/5jMUwFSN8c pic.twitter.com/ry9JXhum54
इंडिया-ए ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 411 रनों के साथ की. एक रन बाद ही मयंक अग्रवाल (211) पवेलियन लौट लिए. उन्हें बेयुरान हेनड्रिक्स ने आउट किया. मयंक ने अपनी पारी में 251 गेंदों का सामना करते हुए 31 चौके और चार छक्के लगाए. मयंक के बाद श्रीकर भारत ने 77 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली. हनुमा विहारी ने 108 गेंदों की पारी में 53 रन बनाए. उनकी पारी में तीन चौके और एक छक्का शामिल है. अक्षर पटेल 33 रनों पर नाबाद लौटे.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: सुनील गावस्कर जमकर टीम इंडिया पर बरसे, उठाये बहुत ही 'अहम सवाल'
अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका-ए को मोहम्मद सिराज ने अच्छी शुरुआत से वंचित रखा. सिराज ने सारेल इरवी (3), पीटर मलान (0) और कप्तान खाया जोंडो को छह के कुल स्कोर पर अपने तीन ओवरों में पवेलियन भेज मेहमान टीम को दबाव में ला दिया. कुल मिलाकर मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी गिरने में वाले सभी चारों विकेट लिए. पहली पारी में पांच विकेट चटकाने वाले सिराज ने इस बैटिंग पिच पूरी तरह से अपना झंडा गाड़ दिया है. उम्मीद है कि मैच के आखिरी दिन सिराज बचे छह में से और भी विकेट चटकाए हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले ही विराट कोहली का पुतला तुसाद म्युजियम में लगाया गया.
हालांकि. दक्षिण अफ्रीका ए टीम को जुबेर हमजा (नाबाद 46) और सेनुरान मुथुसामी (नाबाद 41) ने चौथे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी कर टीम को कुछ राहत दी. सिराज ने सेनुरान को 92 के कुल स्कोर पर इस साझेदारी को तोड़ा. हमजा के साथ रूडी सेकेंड चार रन बनाकर खड़े हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं