कुछ ऐसे मयंक अंग्रवाल ने शिखर धवन और सेलेक्टरों पर बढ़ाया दबाव

कुछ ऐसे मयंक अंग्रवाल ने शिखर धवन और सेलेक्टरों पर बढ़ाया दबाव

South Africa A Tour of India: दोहरा शतक बनने के बाद मयंक की खुशी देखिए

खास बातें

  • भारत ए बनाम दक्षिण अफ्रीका ए: चारिदनी अनऑफिशियल टेस्ट: दूसरा दिन
  • दक्षिण अफ्रीका ए पहली पारी- 246 रन, भारत ए 2 पर 411
  • मयंक अग्रवाल 220*, पृथ्वी शॉ 136 रन
बेंगलुरु:

मयंक अग्रवाल यूं तो पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में चमकता हुआ नाम हैं. लेकिन जिस तरह हालिया समय में उन्होंने अपने प्रदर्शन का स्तर ऊंचा किया है. उसे देखकर लगता नहीं कि राष्ट्रीय सेलेक्टर्स उनकी अनदेखी कर पाएंगे. आप देख ही रहे हैं कि शिखर धवन के इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में क्या हाल हुआ है. मयंक अग्रवाल के नाबाद दोहरे शतक की बदौलत इंडिया-ए ने यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 165 रनों की बढ़त बना ली. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंडिया-ए ने मयंक अग्रवाल (220 नाबाद) और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (136) की दमादार पारियों से दो विकेट के नुकसान पर 411 रन बना लिए.

यह भी पढ़ेंICC RANKING: विराट कोहली पहली बार बने नंबर एक बल्लेबाज, इतने अंतर से दी स्टीव स्मिथ को मात 

इंडिया-ए के दानों सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत की और मेहमान टीम के लिए किसी भी गेंदबाज का नहीं बख्शा. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 277 रन जोड़े. मेजबान टीम को पहला झटका शॉ के रूप में लगा जिन्हें स्पिन गेंदबाज डेन पिएडट ने आउट किया. शॉ के जाने के बाद रविकुमार समर्थ (37) के साथ दूसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी की जिसे डुएन ओलिवियर ने तोड़ा. दिन का खेल समाप्त होने पर कप्तान श्रेयस अय्यर नौ रन बनाकर मयंक अग्रवाल के साथ नाबाद पवेलियन लौटे.


इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका-ए ने अपने पहले दिन के कुल स्कोर आठ विकेट पर 246 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बेयुरान हेनड्रीक्स (6) और डुएन ओलिवियर (0) को एक ही ओवर में आउट करके मेहमान टीम को अपने कुल योग में इजाफा नहीं करने दिया. 

VIDEO: कुछ दिन पहले ही तुसाद म्युजियम में विराट कोहली का पुतला लगाया गया. मालुसी सिबोटो 13 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. भारत की ओर से सिराज ने पांच विकेट लिए

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com