IND vs WI: तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

IND vs WI: तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

तीन मैचों की टी20 सीरीज में दो मैच जीतकर 2-0 से अजेय बढ़त ले चुका है भारत

खास बातें

  • तीसरे टी20 में पहले दो मैचों न खेलने वाले खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
  • श्रेयस अय्यर, राहुल चाहर और दीपक चाहर को मिल सकता है मौका
  • कहा- तीसरे मैच में कुछ अन्य खिलाड़ियों को टीम में आने का मौका मिलता हैं
लॉडरहिल:

वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय (India Cricket team) कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आखिरी मुकाबले में टीम में बदलाव के संकेत दिए हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अर्धशतक के बाद क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) की उम्दा गेंदबाजी से भारत ने वर्षा से प्रभावित दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 22 से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली है. मैच के बाद कोहली ने शानदार प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए इशारा किया कि तीसरे मुकाबले में उन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जिन्हें पहले दो मैचों में अंतिम एकदश में जगह नहीं मिली थी. कोहली ने कहा, 'हमारे लिए जीतना हमेशा एक प्राथमिकता है लेकिन सीरीज में विजयी बढ़त बनाने से कुछ अन्य खिलाड़ियों को टीम में आने का मौका मिलता हैं.' अमेरिका से टीम अब गुयाना जाएंगी जहां वह सीरीज का अंतिम मैच खेलेगी. 

रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का टी20 में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड, लगाए इतने छक्के

तीसरे टी20 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और लेग स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) को मौका मिल सकता है. राहुल के चचेरे भाई दीपक चाहर (Deepak Chahar) को भी अंतिम 11 में जगह मिल जाए तो आश्चर्य नहीं होगा. यह देखना दिलचस्प होगा किया क्या कोहली विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ बने रहेंगे जो दोनों टी20 में बल्‍ले से नाकाम रहे. अगर टीम प्रबंधन ने पंत को बाहर करने का फैसला किया तो लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) उनकी जगह ले सकते हैं. दूसरे मैच के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा कि शुरूआत में इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान था. उन्होंने कहा, 'नई गेंद बल्ले पर आसानी से आ रही थी. हमने अच्छी नींव रखी थी. रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) और क्रुणाल की पारी से हम 160 से अधिक रन बना पाए. हम जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे थे उससे हम 180 से ज्यादा रन बना सकते थे लेकिन बाद में पिच काफी धीमी हो गई.'


टी20 सीरीज पर कब्जे के बाद विराट कोहली ने की वाशिंगटन सुंदर की तारीफ, कही यह बात

भारतीय कप्तान (Virat Kohli) ने दोनों मैचों में गेंदबाजी की शुरूआत करने वाले स्पिनर वाशिंटन सुंदर की तरीफ की. उन्होंने कहा, 'नई गेंद की बात करें तो सुंदर ने बड़े शॉट लगाने वाले बल्लेबाजों के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की. वह अब काफी फिट भी है और बल्ले से भी योगदान दे सकता है. वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने कहा कि अगर मैच बारिश के कारण प्रभावित नहीं होता तो उनकी टीम इसे जीत सकती थी. भारत के 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने जब 15.3 ओवर में चार विकेट पर 98 रन बनाए थे जब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा जो दोबारा शुरू नहीं हो पाया. डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत इस समय बराबरी का स्कोर 120 रन था. उन्होंने कहा, 'हमने ज्यादा गलतियां नहीं कीं. गेंद से हम अच्छी शुरूआत नहीं कर सके लेकिन फिर हमने वापसी की. बल्ले से हमने अच्छी नींव रखी थी और 26 गेंद में 70 रन बना सकते थे.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: विराट कोहली के ऊपर इतना दबाव क्‍यों?



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)