
टीम इंडिया ने दूसरे वनडे मैच (2nd ODI) में वेस्टइंडीज (West Indies vs India) को 59 रन (डकवर्थ-लुईस नियम) से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज के सामने 280 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन विंडीज की पारी के दौरान 12.5 ओवर में आई बारिश के कारण मेजबान टीम को 46 ओवरों में 270 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, लेकिन विंडीज 42 ओवरों में 210 रनों पर ही ढेर हो गई. मैन ऑफ दे मैच कप्तान विराट कोहली (120) और श्रेयस अय्यर (71) की शानदार बल्लेबाजी और भुवनेश्वर कुमार ( 4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी मैच का प्रमुख आकर्षण रही. मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस बात पर खुशी जताई कि शानदार गेंदबाजी के कारण उनकी टीम 279 रन के स्कोर को भी डिफेंड करने में सफल रही.
IND vs WI 2nd ODI: विराट कोहली ने सौरव गांगुली के इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा...
मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा- टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फैसला सही रहा. रोहित और धवन के नहीं चलने के कारण हम 280 के स्कोर के पार नहीं जा सके. वैसे हम जानते थे कि मैच में 270 या इससे आसपास का कोई भी स्कोर चुनौतीपूर्ण होगा. इस बात की खुशी है कि टीम की जरूरत के वक्त मैं शतक जड़ने में सफल रहा. श्रेयस अय्यर के बारे में विराट ने कहा कि वह आत्मविश्वास से भरा हुआ है और सकारात्मक सोच के साथ उतरता है. उन्होंने कहा हमारी गेंदबाज़ी अच्छी हुई और हमने एक अच्छे टोटल स्कोर को डिफेंड कर लिया. मैच में चार विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के बारे में उन्होंने कहा कि वह एक अच्छे और काबिल गेंदबाज़ हैं. भुवी ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वह काबिले तारीफ है.
वेस्टइंडीज़ के कप्तान जेसन होल्डर (Jason Holder) ने चार विकेट जल्द गंवाने में हार का कारण बताया. उन्होंने कहा कि हमने 4 विकेट जल्दी जल्दी गंवा दिए. ईविन लुईस के आउट होने के बाद कोई भ. बल्लेबाज़ ने संभलकर नही खेला और जिसके कारण हम मुकाबले से बाहर होते गए. उन्होंने कहा कि विकेट अच्छा था और गेंदबाजों ने उभस होने के बावजूद अच्छी गेंदबाजी की लेकिन बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे.
वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद होने से किया इनकार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं