
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने विंडीज के खिलाफ रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद के वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के रिकार्ड को तोड़ दिया. विराट ने अपनी पारी का 19वां रन बनाते ही जावेद मियांदाद को पीछे छोड़कर विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का गौरव हासिल किया. साथ ही, अपनी पारी के दौरान कोहली (Virat Kohli) ने सौरव गांगुली (11363) की रनसंख्या को भी पीछे छोड़ दिया. अब वह भारत की तरफ से वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर (18426) के बाद दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं। कोहली के नाम पर अब 238 मैचों में 11406 रन दर्ज हैं और वह ओवरआल सूची में आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं.
Virat Kohli in absolute glorious touch here as he brings up yet another half-century. This is his 55th in ODIs
— BCCI (@BCCI) August 11, 2019
Live - https://t.co/voKBYV3SkH #WIvIND pic.twitter.com/TtLPJxtVr9
यह भी पढ़ें: सुरेश रैना का खुलासा, सर्जरी के लिए राजी नहीं हो रहे थे, लेकिन...
मियांदाद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा 1930 रन बनाए थे और अब कोहल के विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन हो गए हैं. कोहली ने रविवार को क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में अपनी पारी मे 19 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की.
यह भी पढ़ें: कश्मीर पर 'विवादित बयान' पर बजंरग पूनिया का 'यह ट्वीट' तो एकदम छा गया, मिली जमकर सराहना
बता दें कि मियांदाद ने दो बार की विश्व विजेता के खिलाफ 64 पारियों में 1930 रन बनाए हैं, वहीं, कोहली ने सिर्फ 34 ही पारियों में इस काम को अंजाम दिया. और यह पहलू विराट कोहली की रनों के प्रति भूख और उनके स्तर को बताने के लिए काफी है. इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ (1708) तीसरे नंबर पर हैं.
VIDEO: जानिए कि महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों की क्या राय है.
चलिए जान लीजिए कि विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष छह बल्लेबाज कौन-कौन से हैं और इनमें भारतीय कितने हैं.
रन बल्लेबाज
1931* विराट कोहली
1930 जावेद मियांदाद
1708 मार्क वॉ
1666 जैक कैलिस
1624 रमीज राजा
1573 सचिन तेंदुलकर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं