
भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने वीरवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हुए दूसरे टेस्ट (India vs South Africa 2nd Test) मैच के पहले दिन वह कारनामा कर दिखाया, जो अभी तक भारतीय क्रिकेट में सिर्फ वीरेंद्र सहवाग ही कर सके हैं. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने 195 गेंदों पर बेहतरीन 108 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 2 छक्के भी लगाए. हालांकि, पिछले टेस्ट की तरह मयंक (Mayank Agarwal) की यह पारी शतक के बाद एक बड़े स्कोर में तब्दील नहीं हो सकी, लेकिन शतक के साथ ही यह बड़े कारनामे मे तब्दील हो गई.
Post game laughs courtesy Mayank & Pujara
— BCCI (@BCCI) October 10, 2019
Of breakfast routines, transition from domestic to international cricket & taking Playstation lessons. @mayankcricket & @cheteshwar1 discuss it all. Interview by @RajalArora
https://t.co/FcoM27mBvC #INDvSA pic.twitter.com/s6oIXkX0G8
यह भी पढ़ें: पहले दिन Virat Kohli ने दो दिग्गजों को निपटाया, अब निशाने पर हैं पूर्व भारतीय कप्तान
मयंक ने विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा था. और अब एक और शतक के साथ मयंक ने रिकॉर्डबुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. इसी के साथ वीरेंद्र सहवाग (2009-10) के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
यह भी पढ़ें: Virat अब Sourav Ganguly से आगे निकले, पर MS Dhoni को पहले से ही पटखनी दे चुके हैं Kohli
इससे पहले, विशाखापट्टनम में हुए मैच में अग्रवाल चौथे ऐसे बल्लेबाज बने थे जो अपने पहले टेस्ट शतक को दोहरे शतक में बदलने में कामयाब हुए. और यह वह उपलब्धि थी, जो उनसे पहले कुछ ही बल्लेबाजों ने हासिल की थी.
VIDEO: दूसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान.
अग्रवाल से पहले इस कारनामे को दिलीप सरदेसाई, विनोद कांबली और करुण नायर ने किया था. 28 वर्षीय अग्रवाल ने पहले मैच में 215 रन बनाए थे और रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 317 रन जोड़े थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं