विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2019

IND vs SA, 2nd Test: Virat अब Sourav Ganguly से आगे निकले, पर MS Dhoni को पहले से ही पटखनी दे चुके हैं Kohli

IND vs SA, 2nd Test: Virat अब Sourav Ganguly से आगे निकले, पर MS Dhoni को पहले से ही पटखनी दे चुके हैं Kohli
India vs South Africa 2nd Test: Virat Kohli की फाइल फोटो
पुणे:

आखिरकार पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हुए दूसरे टेस्ट (IND vs SA, 2nd Test) में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने वह कारनामा कर ही दिखाया, जिसका करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी बहुत ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे. कारनामे की चर्चा मैच से पहले ही हो रही थी. और विराट कोहली (Virat kohli becomes second most caped captain) अब सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी करने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं, लेकिन पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के विराट से आगे होने के बावजूद माही कोहली से पिछड़ गए हैं. 

यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे Sri Lanka ने आखिरी टी20 जीतकर किया पाकिस्तान का सूपड़ा साफ

विराट ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने भारत के लिए 29 टेस्ट में कप्तानी की थी.  गांगुली ने साल 2000 से 2005 के बीच टीम इंडिया के लिए 49 टेस्ट मैचों में कप्तानी की.  विराट की इस उपलब्धि का बीसीसीआई ने अपनी ट्विटर अकाउंट के जरिए भी जिक्र किया. बोर्ड ने लिखा कि यह बतौर कप्तान विराट का पचासवां टेस्ट होगा. कप्तान आपको बधाई!

यह भी पढ़ें:  MS Dhoni के भविष्य को लेकर चर्चाओं के बीच टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कही यह बात...

बता दें कि भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा कप्तानी करने वाले शख्स महेंद्र सिंह धोनी हैं. धोनी ने साल 2008 से 14 के बीच तक कुल 60 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया. उम्मीद है कि वह दिन भी ज्यादा दूर नहीं है, जब विराट सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने के साथ ही न जाने कौन-कौन से रिकॉर्ड स्थापित करेंगे. वैसे धोनी ने भले ही ज्यादा मैचों में कप्तानी की हो, लेकिन दस मैच पीछे चलने के बावजूद विराट कोहली जीत प्रतिशत के मामले में सबसे ऊपर हैं. विराट कोहली अपनी कप्तानी में 29 जीत दिला चुके हैं और उनका जीत प्रतिशत 58 है. मतलब यह कि धोनी से पीछे रहने के बावजूद भी विराट उन्हें पीछे छोड़ चुके हैं!

VIDEO:  विराट कोहली दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान. 

वहीं, धोनी ने अपनी कप्तानी में 60 टेस्ट मैचों में से 27 में जीत दिलाई है, जबकि गांगुली ने 49 टेस्ट मैचों में से 21 में जीत दिलाई थी. वैसे दुनिया में इस मामले में सबसे अव्वल पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ हैं. स्मिथ ने 109 मैचों की कप्तानी में 53 में दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई, तो रिकी पॉन्टिंग ने  109 मैचों में से 48 में जीत दिलाई थी. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: