
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने अपने छोटे टेस्ट कैरियर में ही शानदार प्रदर्शन करके सभी को प्रभावित किया है लेकिन भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का कहना है कि वह बतौर सलामी बल्लेबाज उसे पहली पसंद बताने से पहले कुछ समय इंतजार करेंगे. पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिये पहला मैच खेलने वाले अग्रवाल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में पहले टेस्ट (IND vs RSA, 1st Test) में 215 रन बनाए थे.
A good century by Mayank Agarwal. He has worked hard since his debut in Australia.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 3, 2019
The opening partnership between him & Rohit Sharma has been a joy to watch.#INDvSA pic.twitter.com/o1Z0A4uuwq
यह भी पढ़ें: इसलिए Sunil Gavaskar ने R. Ashwin को लेकर नाखुशी जाहिर की
यहां दुर्गा पूजा पांडाल के दर्शन को आये गांगुली ने कहा ,‘समस्या यह है कि हम बहुत जल्दी नतीजे निकालने लगते हैं. एक शतक के बाद हम कहने लगते हैं कि वह सलामी बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद है. लेकिन कुछ नाकामियों के बाद हमारी राय बदल जाती है. इस चलन पर रोक लगनी चाहिए.'उन्होंने कहा ‘किसी भी युवा खिलाड़ी का अच्छा खेलना भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है . उसने आस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया. वेस्टइंडीज में दिक्कत आई लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा. उसे एक साल खेलने दीजिये, फिर देखते हैं कि वह कितना अच्छा है'
यह भी पढ़ें: जो Ravindra Jadeja ने किया, वह 142 साल के टेस्ट इतिहास में कोई लेफ्टआर्म बॉलर नहीं कर सका
गांगुली ने यह भी कहा कि बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के शानदार फार्म का भारत को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि रोहित को भी लगातार अच्छा खेलना होगा. सलामी बल्लेबाज के रूप में यह उसका पहला ही मैच था. रोहित शानदार खिलाड़ी है और उम्मीद है कि वह इस फार्म को बरकरार रखेगा. इससे भारत को फायदा मिलेगा.' गांगुली ने विराट कोहली की बात से सहमति जताई कि रि साहा दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर है.
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए.
उन्होंने कहा, ‘साहा हमारा अपना लड़का है. वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर है. ऋषभ भी सफल रहा है. अब कोहली को तय करना है कि वह लंबे समय तक किसे खिलाना चाहता है'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं