
इयोन मोर्गन की इंग्लैंड टीम ने पलटवार करते हुए टीम इंडिया के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज 2-1 के अंतर से जीत ली है. कल यहां खेले गए सीरीज के निर्णायक मैच में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट के बड़े अंतर से हराया. मैच में टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली के 71 रनों की मदद से 50 ओवर में आठ विकेट पर 256 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम जरा भी परेशानी में नजर नहीं आई. जो रूट के नाबाद शतक और इयोन मोर्गन के नाबाद 88 रनों की बदौलत मेजबान टीम ने लक्ष्य 33 गेंद शेष रहते केवल दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. मैच में भारतीय बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद की एक खूबसूरत गेंद पर बोल्ड हुए. गेंद इतनी बेहतरीन थी कि बोल्ड होने के बाद विराट कुछ क्षण तो खड़े के खड़े रह गए. उन्हें समझ में नहीं आया कि गेंद किस तरह उनका विकेट ले उड़ी. (देखें वीडियो)
Virat Kohli looks in disbelief after being bowled by Aadil Rashid. #ENGvIND pic.twitter.com/eMMml28m2i
— Deepak Raj Verma (@iconicdeepak) July 17, 2018
यह भी पढ़ें: श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंडीमल को आईसीसी ने दी बड़ी सजा, कोच व मैनेजर भी नपे
यह वाकया पारी के 31वें ओवर का है. राशिद की गेंद मिडिल-लेग स्टंप के आसपास पिच हुई और काफी टर्न होते हुए विराट के ऑफ स्टंप से जा टकराई. विराट बस हैरान होकर इस खूबसूरत गेंद को देखते रह गए. इस दौरान उनके चेहरे के भाव देखते ही बन रहे थे. नवंर 2014 के बाद यह पहला मौका है जब विराट लगातार तीन वनडे पारियों में स्पिनर गेंदबाजी के शिकार बने हैं. 2014 में वे श्रीलंका के खिलाफ लगातार तीन बार स्पिनरों की गेंद पर आउट हुए थे. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में विराट को 75 के स्कोर पर आदिल राशिद ने आउट किया था जबकि दूसरे वनडे उन्हें मोईन अली की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिया गया था.
वीडियो: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहली
वैसे, कल के मैच के दौरान विराट ने एक उपलब्धि भी अपने नाम पर दर्ज की. वे सबसे तेजी से वनडे में 3000 रन पूरे करने वाले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने तीन हजार वनडे रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 49 पारियां ली जो कि दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के मुकाबले 11 कम हैं. कप्तान के तौर पर डिविलियर्स ने 60, एमएस धोनी ने 70, सौरव गांगुली ने 74, ग्रीम स्मिथ और मिस्बाह उल हक ने 83-83 तथा सनथ जयसूर्या और रिकी पोंटिंग ने 84-84 पारियों में 3000 रन पूर किए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं