
- सज पर सजा...सजा पर सजा ..!
- चार वनडे गए हाथ से!
- सुधर जाओ दिनेश चंडीमल, सुधर जाओ!
श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंडीमल पर लगातार मुसीबतों की मार पड़ रही है. कुछ दिन पहले ही चंडीमल बॉल टैंपरिंग मामले में दोषी पाए गए थे. और इसके लिए उन्हें अच्छी खासी सजा भी झेलनी पड़ी थी. लेकिन अब एक और मामले पर दिनेश चंडीमल पर मार पड़ी है. और केवल उन्हीं पर ही नहीं बल्कि कोच चंडिका हथुरुसिंघे और मैनेजर असांका गुरुसिंघे को भी आईसीसी ने सजा सुनाई है.
आपको ध्यान दिला दें कि हाल ही समय में आईसीसी ने दिनेश चंडीमल पर बॉल टैंपरिंग का आरोप लगाया था. हालांकि, चंडीमल ने अपने ऊपर लगे आरोपों का साफ तौर पर खंडन किया था. लेकिन सुनवाई के बाद आईसीसी ने उन्हें इस बाबत दोषी पाया था. नतीजन चंडीमल को सजा के रूप में मैच फीस का सौ फीसदी जुर्माना झेलना पड़ा था. इसके अलावा उन्हें सीरीज में बारबाडोस में खेले गए तीसर टेस्ट मैच से भी बाहर बैठना पड़ा था. तब फुटेज देखने के बाद साफ पता चला कि चंडीमल ने मुंह में सलाइवा नाम का कृत्रिम पदार्थ डाला और उसे गेंद पर लगाया, जो आईसीसी की आचार संहिता 2.2.9 का उल्लंघन है. लेकिन अब उन्हें आईसीसी ने और कड़ी सजा दी है.
BREAKING: Sri Lanka captain Dinesh Chandimal has been banned for two Test matches and four ODIs after pleading guilty to "conduct contrary to the spirit of the game" during his side's tour of the Windies earlier this year.
— ICC (@ICC) July 16, 2018
READ https://t.co/UdEEadI0zU pic.twitter.com/M5fBYVCLxn
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2ND ODI: कुछ ऐसे विराट कोहली ने किया महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज का बचाव
इस बार दिनेश चंडीमल के साथ-साथ कोच चंडिका हथरुसिंघे और मैनेजर असांका गुरुसिंघे भी नप गए. इस सजा के तहत इन तीनों को ही बड़ा नुकसान होने जा रहा है. आईसीसी ने तीनों को यह सजा इस साल की शुरुआत में श्रीलंका टीम के विंडीज दौरे के दौरान हुई घटना के लिए दी है. आईसीसी ने इन तीनों को ही खेल की भावना के विरुद्ध बर्ताव करने के लिए यह सजा सुनाई. और सजा के रूप में इन्हें बड़ा नुकसान झेलना होगा.
VIDEO: कुछ दिन पहले ही दिल्ली स्थित तुसाद म्युजियम में विराट का पुतला लगाया गया.
आईसीसी ने इन तीनों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच और इसके बाद शुरुआती चार वनडे मुकाबलों से निलंबित कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से ये पहले ही से ही बाहर हैं. अब इन्हें चार वनडे मैचों की सजा और काटनी होगी. वास्तव में यह सजा किसी भी देश के कप्तान के लिए बड़ी शर्मिंदगी की बात है. पहले बॉल टैंपरिंग और अब खेल भावना के विरुद्ध बर्ताव. यह इस लिहाज से भी चौंकाने वाला है कि श्रीलंकाई खिलाड़ियों को विनम्र बर्ताव के लिए जाना जाता है. और इस टीम का रिकॉर्ड हमेशा अच्छा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं