विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2018

Ind vs Eng: तीसरे वनडे में शतक बनाने के बावजूद जो रूट को इस बात का हुआ अफसोस..

Ind vs Eng: तीसरे वनडे में शतक बनाने के बावजूद जो रूट को इस बात का हुआ अफसोस..
तीसरे वनडे मैच में रूट ने 120 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए (AFP फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शतक पूरा करने के बाद हाथ से बल्‍ला छोड़ दिया था
माइक ड्रॉप सेलेब्रेशन जैसा था उनका यह काम
बाद में कहा, मेरे लिए यह सबसे निराशाजनक बात
लीड्स:

इंग्‍लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. इंग्‍लैंड की इस जीत में मध्‍यक्रम के बल्‍लेबाज जो रूट का अहम योगदान रहा, जिन्‍होंने दूसरे और तीसरे मैच में शतकीय पारियां खेली.  तीसरे वनडे मैच में रूट ने 120 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए जिसमें 10 चौके शामिल थे. हालांकि इस मैच में शतक जमाने के बाद रूट कुछ ऐसा कर बैठे जिसके लिए उन्‍होंने बाद में अफसोस जताया. दरअसल पारी के 45 ओवर में रूट ने हार्दिक पंड्या की गेंद पर चौका लगाया और इसके साथ वनडे का अपना 13वां शतक पूरा किया.शतक लगाने के बाद तुरंत बाद रूट ने अपने हाथ से बल्ला छोड़ दिया था.

यह भी पढ़ें: आदिल राशिद ने फेंकी कमाल की गेंद, हैरान रह गए विराट कोहली, देखें VIDEO  

उनका बल्ला गिराना कुछ उस तरह था जैसे गायक अपना परफॉर्मेंस खत्म करने के बाद माइक गिरा देते हैं. रूट के अनुसार, उन्हें तुरंत इस बात का अफसोस हुआ था. बीबीसी ने रूट के हवाले से लिखा है, "यह कार के टकराने जैसा था. ऐसा करने के बाद मुझे तुरंत पछतावा हुआ." इंग्‍लैंड टीम के इस बेहतरीन बल्‍लेबाज ने कहा, "यह मेरे द्वारा क्रिकेट के मैदान पर की गई सबसे निराशाजनक चीज है.'रूट का यह इस सीरीज में लगाया लगातार दूसरा शतक है.  उन्होंने लॉर्डस मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे में भी शतक जमाया था.

वीडियो: मैडम तुसाद म्‍यूजियम में विराट कोहली

लीड्स मैदान पर खेले गए सीरीज के निर्णायक मैच में इंग्‍लैंड के आमंत्रण पर भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 260 रन बनाए थे. जवाब में इंग्‍लैंड की टीम के लिए यह स्‍कोर बेहद साधारण साबित हुआ था.  रूट के नाबाद शतक और कप्‍तान इयोन मोर्गन की नाबाद 88 रन की पारी की मदद से इंग्‍लैंड ने लक्ष्‍य 44.3 ओवर में महज दो विकेट खोकर हासिल कर लिया था.  रूट को वनडे सीरीज का सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी घोषित किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: