
टीम इंडिया के इंग्लैंड के साल 2014 दौरे में उसके सलामी बल्लेबाज मुरली विजय सबसे ज्यादा रन बनाकर भारत के टॉप बल्लेबाज रहे थे, लेकिन अब चार साल बाद न तो मुरली के बल्ले से मुरली ही बज पा रही है. और न ही उनकी विजय होते दिख रही है. लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में हालत इतने भयावह रहे कि तमिलनाडु का यह ओपनर दोनों ही पारियों में खाता नहीं खोल सका. और इन दोनों ही पारियों मुरली का शिकार जेम्स एंडरसन ने किया. अब आगे मुरली विजय का क्या होगा, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन वह कुछ अनचाहे रिकॉर्ड बना गए. चलिए आप इनके बारे में जान लीजिए.
Another duck for Murali Vijay and @jimmy9 has his 100th Test wicket at @HomeOfCricket - Muttiah Muralitharan is the only other bowler with 100+ wickets at a single venue! #howzstat #ENGvIND pic.twitter.com/5bZRTZGPLm
— ICC (@ICC) August 12, 2018
एंडरसन बन गए सबसे बड़े दुश्मन!
मुरली विजय करियर का 59वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इस दौरान कई गेंदबाजों ने उन्हें शिकार बनाया है, लेकिन लॉर्ड्स में जेम्स एंडरसन ने को पीछे छोड़ दिया. चलिए जानिए कि किस गेंदबाज ने मुरली विजय को कितनी बार आउट किया
आउट संख्या गेंदबाज
7 जेम्स एंडरसन
6 मॉर्न मॉर्कल
5 रामपाल
4 शेन वॉटसन/जे. हैजलवुड
Murali Vijay castled by James Anderson in the very first over of Lord's test. pic.twitter.com/tmYSW8NHII
— Axiom (@1stAxiom) August 10, 2018
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इस वजह से सुनील गावस्कर ने की 'इस युवा' को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल करने की मांग
एडंरसन का 150वां शिकार!
मुरली विजय ने एंडरसन के रिकॉर्ड में एक योगदान इस तरह से रहा कि वह उनका शिकार होने वाले 150वें ओपनर रहे. सबसे ज्यादा ओपनरों को पवेलियन भेजने का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्ग्रा (150) के नाम पर है. बहरहाल, केएल राहुल को आउट कर एंडरसन ने अपनी सूची 151 विकेटों की कर ली है.
पिछले 10 पारियों में मुरली विजय का हाल देखिए
वास्तव में जब बात दूसरी पारी की आती है, तो मुरली विजय पिछली दस पारियों में कितने औंधे मुंह गिरे हैं, यह आप देखिए
3, 0, 7, 2, 8, 9, 13, 9, 25, 6
इसके अलावा एक और अनचाहा मुरली विजय का रिकॉर्ड यह रहा कि वह दोनों पारियों में शून्य बनाने वाले छठे भारतीय ओपनर बन गए. चलिए बाकी पांच ओपनरों पर भी नजरें दौड़ा लीजिए..
नाम बनाम जगह
पंकज राय इंग्लैंड मैनचेस्टर, 1952
फारुख इंजीनियर विंडीज मुंबई, 1975
वसीम जाफर बांग्लादेश चटगांव, 2007
वीरेंद्र सहवाग इंग्लैंड एजबैस्टन, 2011
शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका मोहाली, 2015
VIDEO: सुनिए अजय रात्रा भारतीय कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा में क्या कह रहे हैं.
वास्तव में, मुरली विजय की अभी तक की नाकामी बहुत ही हैरान कर देने वाली है. कारण यह है कि साल 2014 में इंग्लैंड दौरे में मुरली विजय 5 टेस्ट की 10 पारियों में 40.20 के औसत से 402 रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं