IND vs BAN 3rd T20: बांग्लादेशी कोच ने तीसरे टी20 से पहले टीम रोहित को दिया यह चैलेंज

IND vs BAN 3rd T20: बांग्लादेशी कोच ने तीसरे टी20 से पहले टीम रोहित को दिया यह चैलेंज

बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो

खास बातें

  • सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला रविवार को
  • दोनों देश सीरीज में 1-1 की बराबरी पर
  • नागपुर में होगी आर-पार की जंग
नागपुर:

भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मुकाबला (IND vs BAN 3rd T20) वीरवार को नागपुर में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले ही मेहमान टीम के कोच ने टीम रोहित को चैलेंज दे डाला है. दिल्ली में खेले गए पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने सात विकेट से जीत हासिल की थी, लेकिन अगले ही मुकाबले में राजकोट ने भारत ने हिसाब चुकता करते हुए मैच 8 विकेट से जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबी पर ला दिया. ऐसे में नागपुर में रविवार को खेले जाने वाला तीसरा टी20 (3rd T20) निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा, जिसकी करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी एक रोमांचक जंग होने की उम्मीद कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे इरफान पठान को बांग्लादेशी कप्तान महमूदुल्लाह में दिखाई पड़ी एमएस धोनी की झलक

आप जानते ही हैं कि भारतीय टीम अभी चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के बिना ही खेल रही है जिससे तीन मैचों की श्रृंखला में गेंदबाजी की जिम्मेदारी खलील अहमद, दीपक चहर और वाशिंगटन सुंदर के कंधों पर है. इस पर रसेल डोमिंगो ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘यह किसी से छिपा नहीं है कि उनका गेंदबाजी आक्रमण कम अनुभवी है. अगर हम अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और अपनी रणनीति पर कायम रहते हैं तो हम उनके गेंदबाजी आक्रमण को दबाव में ला सकते हैं. तीसरे टी20 में हमारी यह रणनीति रहेगी'


यह भी पढ़ें: अगले साल रविचंद्रन अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब के लिए नहीं खेलेंगे, दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा

उन्होंने कहा, ‘देखिये, उनकी टीम अच्छी है लेकिन हम यह भी सोचते हैं कि अगर हम अपनी काबिलियत के हिसाब से बल्लेबाजी करेंगे तो हम उनके गेंदबाजी आक्रमण को दबाव में ला देंगे.'दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम दोनों मैचों में विजेता रही है जिससे टॉस की भूमिका काफी अहम हो जाती है. डोमिंगो ने कहा,‘मुझे लगता है कि ओस मैचों को प्रभावित कर रही है. टॉस की भूमिका अहम होगी, दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही दोनों टीमों ने जीत हासिल की. लेकिन अगर पिछले मैच में हम 180-190 रन बना लेते तो हम खुद को बेहतर मौका दे सकते थे, लेकिन यह कोई बहाना नहीं है.'

VIDEO: हालिया दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे में दूसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कुल मिलाकर डोमिंगो ने भारतीय गेंदबाजों के समक्ष चैलेंज खड़ा कर दिया है. कोच ने दबाव बनाने की बात कही है. ऐसे में यह देखना होगा कि तीसरे टी20 में भारतीय गेंदबाजों का कैसा रवैया रहता है.